50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी : क्या 19 हजार में खरीदने लायक है Samsung का नया 5G फोन, देखें Review

Samsung Galaxy M34 5G, गैलेक्सी एम33 5जी का अपग्रेड वर्जन है। नया फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 7, 2023 10:10 AM IST / Updated: Jul 07 2023, 04:05 PM IST

टेक डेस्क : सैमसंग ने भारत में M-Series का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। नया फोन Galaxy M33 5G का अपग्रेड वर्जन है। नए Galaxy M34 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और AMOLED डिस्प्ले के साथ कंपनी वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दे रही है। इस फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। आइए जानते हैं सैमसंग के इस नए फोन में कितना दम है?

Samsung Galaxy M34 5G प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 17,999 रुपए में आ रहा है। वहीं, 8GB जीबी रैम और 128GB जीबी स्टोरेज वाला वैरिएंट 18,999 रुपए में मिल रहा है। प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वॉटरफॉल ब्लू कलर ऑप्शन में इस फोन को आप खरीद सकते हैं। इस फोन की 7 जुलाई से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जुलाई से अमेजन पर Prime Day सेल में यह फोन उपलब्ध हो जाएगा। सैमसंग के प्लेटफॉर्म से भी इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का नए 5जी फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह फोन एंड्रायड 13 बेस्ड One UI स्किन के साथ आ रहा है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 4 साल तक एंड्रायड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर के साथ कंपनी लाई है। इसमें 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिल रहा है।

Samsung Galaxy M34 5G कैमरा

सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy M34 5G बैटरी

सैमसंग के नए फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 B,G,N,AC, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट कंपनी दे रही है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

Realme Narzo 60 Series : रियलमी ने मचाया धमाल, एक साथ लॉन्च किए दो-दो स्मार्टफोन

 

iQOO Neo 7 Pro : सबकी छुट्टी कर देगा 2 चिप वाला स्मार्टफोन, गेमिंग के लिए है तगड़ा

 

 

Share this article
click me!