
Tecno Pova 7 Pro 5G Price : अगर आप 18,000 से सस्ते के बजट में एक ऐसा 5G फोन ढूंढ रहे हैं जो गेमिंग ही नहीं डिजाइन और कनेक्टिविटी में फ्लैगशिप जैसा फील दे तो टेक्नो ने आपके लिए कुछ दमदार पेश किया है। Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro शुक्रवार, 4 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गए हैं, जो दिखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही स्मार्ट अंदर से भी। आइए जानते हैं इनकी हर खासियत, कीमत और क्या ये 2025 का बेस्ट मिड-रेंज 5G फोन बनने लायक हैं?
इसके 8GB और 128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। 8GB और 256GB वाला वैरिएंट 13,999 रुपए में आएगा। ये फोन ग्रीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और Oasis ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। प्रो का 8GB और 128GB वैरिएंट 16,999 रुपए और इसके 8GB, 256GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए होगी। प्रो को आप डायनमिक ग्रे, ग्रीक ब्लैक और Neon Cyan कलर ऑप्शन में आ रहा है। दोनों फोन 10 जुलाई से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होंगे।
Pova 7 प्रो में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस और Pova 7 5G 6.78-इंच FHD+ LTPS आईपीएस डिस्प्ले, 900 निट्स ब्राइटनेस के साथ आ रहा है। नया डेल्टा लाइट इंटरफेस, बैक में 104 Mini LEDs जो म्यूजिक, नोटिफिकेशन और चार्जिंग पर रिएक्ट करती हैं।
दोनों फोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7300 Ultimate SoC (4nm) प्रोसेसर पर चलते हैं। Pova 7 Pro में LPDDR5 RAM, बेस वर्जन में LPDDR4, OS एंड्रॉयड 15 बेस्ड HiOS 15 है। इसमें इन-बिल्ट Ella AI असिस्टेंट भी यूजर्स को मिलेगा, जो हिंदी, मराठी, तमिल जैसी भाषाओं में सपोर्ट करता है।
टेक्नो Pova 7 में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और लाइट सेंसर सेटअप मिल रहा है। इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है। प्रो वैरिएंट में 64MP सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। इसका भी फ्रंट कैमरा 13MP का है।
दोनों फोन में 6000mAh बैटरी कंपनी दे रही है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। प्रो में 30W वायरलेस चार्जिंग भी मिल रही है। लंबा गेमिंग और वीडियो बैकअप भी फोन में हैं। कनेक्टिविटी और नेटवर्क में 4x4 MIMO, VOWiFi Dual Pass, 86.5% एंटीना कवरेज है, जो बेहतर सिग्नल कैचिंग, लो नेटवर्क एरिया में भी बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं।