iPhone 15 का जलवा! सबसे ज़्यादा बिकने वाले टॉप 10 फ़ोन कौन?

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 सीरीज दुनिया के सबसे ज़्यादा बिकने वाले फोन्स में से एक है। Samsung के Galaxy S24 ने भी अच्छी पकड़ बनाई है। टॉप 10 लिस्ट में Apple और Samsung का दबदबा रहा।

कुछ स्मार्टफोन लोगों को बहुत पसंद आते हैं। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में Apple और Samsung कंपनियों के फोन शामिल हैं। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक.. Apple का iPhone एक बार फिर दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। लोगों ने iPhone 15 सीरीज को खूब पसंद किया है। इसके अलावा, प्रो मॉडल भी अच्छी संख्या में बिके हैं। Samsung कंपनी का Samsung Galaxy S24 फोन भी अच्छी तरह बिका है। 

टॉप 3 Apple फोन

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक है। इसमें Apple iPhone मॉडल शामिल हैं। इनमें भी iPhone प्रो मॉडल सबसे ज्यादा बिके। 

Latest Videos

सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन

मार्केट रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन हैं।

iPhone 15

iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro

Galaxy A15 4G

Galaxy A15 5G

Galaxy A35 5G

Galaxy A05

iPhone 14

Redmi 13C 4G

Galaxy S24

Samsung स्मार्टफोन

Samsung भले ही इस लिस्ट में टॉप 3 में जगह नहीं बना पाया हो, लेकिन 10 में से 6 फोन इसी के हैं। Samsung Galaxy A15 4G फोन तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। वहीं चौथे नंबर पर A15 5G मॉडल है। Samsung Galaxy S24 फोन भी सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में 10वें नंबर पर है। Samsung के साथ Xiaomi ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."