Top 5 Space Apps : जो बच्चों को बना रहे फ्यूचर एस्ट्रोनॉट

Published : Jun 25, 2025, 11:25 AM IST

Space Apps for Kids : इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जा रहे हैं। क्या उनकी तरह आपके बच्चे को भी चांद-तारों, रॉकेट्स, स्पेस मिशन में दिलचस्पी है? अगर हां तो 5 स्पेस लर्निंग ऐप्स फ्यूचर एस्ट्रोनॉट बना सकते हैं। 

PREV
15
1. Stellarium Mobile–Star Map

इस ऐप में लाइव नाइट स्काई, प्लेनेट्स, कॉन्स्टेलेशन और ISS की लोकेशन, तारे, आकाशगंगा और उल्का पिंड दिखता है। यह ऐप बच्चों को इसलिए पसंद आएगा, क्योंकि आप जब कैमरे को आसमान की ओर करेंगे तो ये ऐप आपको बताएगा कि कौन सा तारा आप देख रहे हैं। इससे बच्चे खगोलशास्त्र (Astronomy) को इंट्रेस्टिंग तरीके से सीखेंगे। ये ऐप iOS और Android पर उपलब्ध, वो भी बिल्कुल फ्री है।

25
2. Spaceflight Simulator

इस ऐप से बच्चे खुद का रॉकेट बना सकते हैं। इसमें ग्रैविटी, फ्यूल और ऑर्बिटिंग का असली एक्सपीरियंस मिलता है। ये सिर्फ गेम नहीं, बच्चों को फिजिक्स और ऑर्बिट मेकैनिक्स का बेसिक समझने में हेल्प करता है। ये Android पर फ्री है और iOS पर पेड वर्जन।

35
3. SkyView

ये ऐप नाइट स्काई स्कैन कर बताएगा कि कौन-सा ग्रह, कौन-सी नक्षत्र है। इसके अलावा स्पेस स्टेशन और सैटेलाइट्स की लाइव लोकेशन भी देता है। इससे बच्चे तारों के पीछे की कहानी सीखेंगे और हर दिशा, आसमान के रहस्यों के बारें में जानेंगे। ये iOS, Android और AR मोड के साथ उपलब्ध है।

45
4. NASA App

इस ऐप में NASA की लेटेस्ट फोटो और वीडियो मिलेंगे। साथ ही बच्चे रॉकेट लॉन्च लाइव देख पाएंगे और ISS के मिशन से अपडेट रहेंगे। ये ऐप बच्चों को सीधा नासा की दुनिया देखने का मौका देता है और वो भी बिल्कुल फ्री में। iOS और Android पर ऐप बिल्कुल फ्री है।

55
5. Mission Mars AR

ये ऐप बच्चों को खुद को मार्स मिशन पर फील करने का मौका देता है। इसमें बच्चों को महसूस होता है कि वे मंगल ग्रह पर पहुंच गए हैं और वहां रोवर से रॉक सैंपल लेकर मिशन कंप्लीट कर रहे हैं। इसरो या नासा में जॉब के सपनों की यहीं से शुरुआत हो सकती है। इसमें लर्निंग मेथड बेहद रियल और सिंपल है। इससे बच्चों को फ्यूचर एस्ट्रोनॉट बनने में इंस्पिरेशन मिलती है। ये ऐप AR सपोर्टेड है और एंड्रॉयड, iOS दोनों पर उपलब्ध है।

Read more Photos on

Recommended Stories