
Top 10 AI in 2025: साल 2025 अब खत्म होने को है और नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ये साल भारत ही नहीं दुनिया के लिए भी AI एक्सप्लोजन का साल साबित हुआ। लोगों ने सिर्फ चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि फोटो क्रिएशन, रियल-टाइम सर्च, रिसर्च, कोडिंग, स्टूडियो-लेवल क्रिएशन और कस्टमाइज्ड AI वर्कफ्लो तक अपनाए। आइए जानते हैं इस साल पूरे देश में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए और ट्रेंड्स टॉप-10 एआई टूल्स और उनकी खूबियां...
2025 में एआई की चर्चा जहां भी हुई, वहां गूगल जेमिनी का नाम सबसे पहले आया। जेमिनी ने टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, कोडिंग, रिसर्च.. सब एक ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ देकर देश के हर यूजर के लिए 'ऑल इन वन AI' जैसा एक्सपीरिएंस बनाया। यह मल्टीमॉडल पावर, मोबाइल में आसान एक्सेस, यूट्यूब, जीमेल, Docs जैसों में इंटीग्रेशन से काफी ट्रेंड में रहा। यूजर्स इसे ChatGPT का सबसे बड़ा विकल्प मानने लगे।
इस साल इंस्टाग्राम और X पर जो फोटो ट्रेंड हुए, उनमें से आधे जेमिनी एआई फोटो की वजह से थे। लोगों ने इससे पोस्टर, कार्टून, प्रोफेशनल पोट्रेट, एडिटेड फोटो और वायरल ट्रांसफॉर्मेशन बनाए। आसान इंटरफेस, बिना फोटोशॉप के प्रो-लेवल एडिटिंग, स्टाइल, टोन, थीम ऑटो-सजेस्ट जैसे फीचर्स की वजह से यह ट्रेंड्स में रहा।
ग्रोक मल्टीमॉडल फंक्शन्स सपोर्ट करता है, जिससे इमेज, ऑडियो और वीडियो का नरेशन कर सकता है। ये खूबियां इसे क्रिएटिव फील्ड्स, एजुकेशन और डिजिटल कंटेंट बनाने के लिए एक पावरफुल टूल बनाता है। ग्रोक ने 2025 में भारत में एक अनोखा यूजर बेस बनाया।
डीपसीक इस साल का वैल्यू फॉर मनी एआई साबित हुआ। कम कीमत में बेहद तेज रिस्पॉन्स, कोडिंग, कैलकुलेशन और रिसर्च जैसी हाई-एंड फीचर्स ने इसे सुपरहिट बनाया। यह V3 मॉडल एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI है, जिसने OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़कर एपल के ऐप स्टोर पर टॉप-रेटेड फ्री ऐप बना। भारत के अलावा यह यूएस, यूके और चीन भी काफी पॉपुलर हुआ। डीपसीक में डीप का मतलब रिसर्च, इनोवेशन और बेहतर अंडरस्टैंडिंग और सीक का मतलब नॉलेज, डिस्कवरी और लगातार सुधार से है।
पेरप्लेक्सिटी (Perplexity) को साल 2025 की 'स्मार्ट गूगलिंग' कहा गया। यूजर्स इसे इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह सिर्फ लिंक नहीं देता, बल्कि सीधे समझ में आने वाले जवाब, सोर्स देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियतें यल-टाइम सर्च, कॉन्टेक्स्ट बेस्ड फॉलो-अप क्वेश्चन, साफ और शॉर्ट आंसर, मल्टीमॉडल कैपसिटीज हैं।
गूगल एआई स्टूडियो एक ब्राउजर-बेस्ड टूल है, जो डेवलपर्स को गूगल के पावरफुल AI मॉडल्स जैसे जेमिनी का यूज करके जनरेटिव AI ऐप्स बनाने, प्रोटोटाइप करने और तेजी से टेस्ट करने की सुविधा देता है, जिसमें टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, कोड एक्सपोर्ट और रियल-टाइम बातचीत जैसे फीचर्स शामिल हैं। डेवलपमेंट फ्रेंडली, गूगल इकोसिस्टम इंटीग्रेशन, जेनरेटिव और ऑटोमेशन की वजह से यह साल में काफी हिट रहा।
2025 में भी चैटजीपीटी की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। कंटेंट राइटिंग, आर्टिकल, कैप्शन, कोड, आइडिया में यह यूजर्स की फर्स्ट चॉइस है। आसान इंटरफेस, क्रिएटिव आउटपुट और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट की वजह से ये 2025 में ट्रेंड्स में रहा।
2025 में आधे सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर इस टूल से बनी दिखाई दीं। यूजर्स ने अपनी फोटो को Ghibli-स्टाइल एनिमेशन में बदलकर रील्स, DP, थंबनेल सबकुछ बना रहे थे। यूनिक एनीमे लुक, इंस्टाग्राम वायरल टेम्पलेट, फोटो टू आर्ट सेकंड्स में बनाने की वजह से यह काफी ट्रेंड्स में रहा।
फ्लो इस साल ऑफिस वर्क करने वालों का पसंदीदा AI बना। यह काम को ऑटो ऑर्गनाइज, ऑटो ड्रॉफ्ट और ऑटो ऑप्टिमाइज करता है। इसका ऑफिस ऑटोमेशन, आसान वर्कफ्लो, मीटिंग, ईमेल, डॉक्यूमेंट का एंड-टू-एंड सिस्टम लोगों को खूब पसंद आया, जो इसे ट्रेंड्स एआई की टॉप 10 लिस्ट में लेकर आया।
2025 में क्रिएटिव इंडस्ट्री और आम यूजर्स दोनों ने घिबली स्टाइल जेनरेटर को खूब इस्तेमाल किया। ये आपके फोटो, जगह या किसी भी इमेज को घिबली स्टाइल 2D एनीमेशन में बदल देता है। यूनिक विजुअल स्टाइल, सोशल मीडिया पर आसान वायरल और क्रिएटर्स के लिए टेम्पलेट बनने की वजह से ये सालभर ट्रेंड्स में रहा।