नॉर्मल फ़ोन कॉल्स के लिए अलग रिचार्ज प्लान, मनमानी पर TRAI ने लगाई लगाम

Published : Dec 24, 2024, 09:54 AM IST
नॉर्मल फ़ोन कॉल्स के लिए अलग रिचार्ज प्लान, मनमानी पर TRAI ने लगाई लगाम

सार

टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने कॉल रेट और कॉल-डेटा नियमों में बदलाव किया है। बिना डेटा वाले, सिर्फ कॉल/SMS इस्तेमाल करने वालों के लिए अलग प्लान लॉन्च करने और 90 दिनों की सीमा हटाकर 365 दिन करने को कहा है।

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने कॉल रेट और कॉल-डेटा नियमों में बदलाव किया है। इसके अनुसार, जिन लोगों को डेटा नहीं चाहिए और सिर्फ कॉल/SMS पैक से काम चल जाता है, उनके लिए अलग प्लान लॉन्च करने के निर्देश टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए हैं। साथ ही, स्पेशल रिचार्ज कूपन पर 90 दिनों की सीमा हटाकर उसे 365 दिन तक बढ़ाने को कहा है। बुजुर्गों और जिनके घरों में ब्रॉडबैंड है, उन्हें इंटरनेट रिचार्ज की जरूरत नहीं होती, यह देखते हुए TRAI ने सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए अलग टैरिफ प्लान बनाने को कहा है। इससे ग्राहक सिर्फ उन्हीं सेवाओं के लिए पैसे देंगे जो वो इस्तेमाल करते हैं। वाउचर की कोई भी कीमत तय करने की अनुमति देते हुए TRAI ने 10 रुपये का रिचार्ज कूपन भी उपलब्ध कराने को कहा है।

इससे टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी पर लगाम लग गई है।

ईसाइयों पर हमले से दुखी हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में हुए हालिया हमले और श्रीलंका में 2019 के ईस्टर बम धमाकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हिंसा फैलाने की कोशिशों से मुझे दुख होता है और लोगों को इस चुनौती से लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए।'

कैथोलिक बिशप संगठन द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हिंसा फैलाने और समाज में अशांति पैदा करने की कोशिशों से मुझे दुख होता है। कुछ दिन पहले, हमने जर्मनी के क्रिसमस बाजार में क्या हुआ, देखा है। 2019 में ईस्टर के समय, श्रीलंका में चर्चों पर हमला किया गया था। मैं मृतकों को श्रद्धांजलि देने कोलंबो गया था। इन चुनौतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना जरूरी है।'

PREV

Recommended Stories

2025 के 10 धुरंधर स्मार्टफोन, जमकर खरीदा गया 15 हजार वाला मोबाइल!
Apple ने 2025 में 20 से ज्यादा प्रोडक्ट पर लगाया ताला-See Full List