UPI Circle: अब परिवार के लिए एक अकाउंट काफी

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ने एक नया फीचर 'यूपीआई सर्किल' लॉन्च किया है, जिससे एक ही यूपीआई अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर आपके परिवार में कई सदस्य हैं, लेकिन सिर्फ एक बैंक अकाउंट है, तो सभी के लिए एक ही UPI इस्तेमाल करना मुश्किल होता है. क्योंकि UPI ऐप सिर्फ एक ही फोन में इंस्टॉल होता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ने 'यूपीआई सर्किल' नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है. इससे एक ही यूपीआई अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन लोगों का अपना बैंक अकाउंट नहीं है या सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह फीचर बहुत उपयोगी है. इसके जरिए, बुजुर्ग, बच्चे, पत्नी या परिवार के दूसरे सदस्य भी UPI से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए UPI अकाउंट होल्डर को उन्हें अनुमति देनी होगी. एक प्राइमरी यूजर ज़्यादा से ज़्यादा 5 लोगों को UPI ट्रांज़ैक्शन करने की अनुमति दे सकता है.

यूपीआई सर्किल कैसे इस्तेमाल करें?
अपना यूपीआई ऐप खोलें और 'यूपीआई सर्किल' पर क्लिक करें. फिर 'परिवार या दोस्तों को जोड़ें' बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, परिवार के सदस्यों या दोस्तों को जोड़ने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे: 1. क्यूआर कोड स्कैन करें या उनका यूपीआई आईडी डालें.

Latest Videos


अगर आप UPI ID वाला विकल्प चुनते हैं, तो UPI ID डालने के बाद 'मेरे यूपीआई सर्किल में जोड़ें' पर क्लिक करें. इसके बाद, आपसे उस व्यक्ति का फोन नंबर डालने को कहा जाएगा, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. ध्यान रखें कि वह व्यक्ति आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में होना चाहिए.

यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे: 'सीमा के साथ खर्च करें' या 'हर भुगतान को मंज़ूरी दें'. पहले विकल्प में, आप लेन-देन की एक सीमा तय कर सकते हैं, जबकि दूसरे विकल्प में आपको हर लेन-देन को मंज़ूरी देनी होगी. अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोई एक विकल्प चुनें.

अगर आप 'सीमा के साथ खर्च करें' चुनते हैं, तो आपको मासिक खर्च सीमा, मंज़ूरी की अंतिम तिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी. इसके बाद, अपना UPI पिन डालकर प्रक्रिया पूरी करें. इस तरह, आप दूसरे यूजर को अपने यूपीआई सर्किल में जोड़ सकते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

योगा करते करते हो गया बड़ा कांड, बाल-बाल बचीं उर्फी जावेद #Shorts
LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Maharashtra New CM: शपथग्रहण से पहले Eknath Shinde से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचन, क्या हुई बात
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद