सिंगल हैं तो इस ऐप पर मिलेगा सच्चा प्यार ! कंपनी का दावा- कैजुअल नहीं, यहां बनते हैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप

कंपनी का दावा है कि 'इस ऐप की मदद से सिंगल लोगों को सच्चा प्यार मिल सकता है। हम कैजुअल नहीं बल्कि सीरियस रिलेशनशिप के लिए ऐप चला रहे हैं। हमारे ऐप का एक्सपीरिएंस बाकी डेंटिंग ऐप्स से काफी अलग होगा।'

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 7, 2023 3:51 PM IST

टेक डेस्क : वेलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन है। आज कपल प्रपोज डे (Propose Day 2023) सेलिब्रेट कर रहे हैं। कई सिंगल लोग अभी भी प्यार की तलाश में हैं। कुछ सिंगल डेटिंग ऐप (Dating App) पर पार्टनर खोज रहे हैं। टिंडर, बंबल जैसे डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है लेकिन इन दिनों मार्केट में एक ऐसा भी ऐप है, जो कैजुअल नहीं सीरियस रिलेशनशिप का दावा करती है। यह ऐप पॉपुलर डेटिंग ऐप Aisle से जुड़ा है। कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है कि यह ऐप कैजुअल डेटिंग से थक चुके लोगों के लिए है, जो डेप्थ में डेटिंग चाह रहे हैं।

सच्चा प्यार दिलाने का दावा करता है यह ऐप

पॉपुलर डेटिंग ऐप Aisle ने Gen Z मार्केट में अपना नया डेटिंग ऐप पेश किया है। इस ऐप का नाम Jalebi है। प्लेस्टोर या ऐप स्टोर पर आप Aisle Jalebi नाम से डाउनलोड कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर Gen Z क्या है। दरअसल, 1995 से 2012 के बीच पैदा होने वाले लोगों को 'Generation Z' कहा जाता है। एडवांस स्मार्टफोन और इंटरनेट के दौर में पैदा होने के चलते इन्हें ऐसा कहा जाता है।

क्या है Aisle Jalebi का दावा

कंपनी का कहना है कि उसका ऐप सिंगल, प्रोग्रेसिव और खास तौर पर Gen Z मार्केट के लिए ही बना है। उसका दावा है कि इस ऐप की मदद से मीनिंगफुल रिलेशनशिप बनता है। ऐसा किसी दूसरे डेटिंग ऐप्स पर नहीं मिलता है। कंपनी इस ऐप को Seriously Good Dating टैगलाइन के साथ प्रमोट कर चुकी है।

सच्चे प्यार का दावा कितना सही

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Quora पर सवाल पूछा गया कि 'क्या Aisle भारत में मैच बनाने वाली वेबसाइट को किसी ने यूज किया है। अगर हां तो यह कैसा है? इस सवाल के जवाब में एक यूजर ने जवाब दिया, 'यह ऐप बेकार है, जब मैंने इस ऐप को इस्तेमाल किया तो मुझे एक लड़के के साथ मैच मिला, जिसने अपनी प्रोफाइल में लिखा था कि वो सिंगल है और हैदराबाद में एक IT एक्सपर्ट है। हमारे बीच बातचीत बढ़ने लगी। एक दिन मैं उसके फेसबुक पर गई तो पता चला कि वह शादीशुदा है। मुझे इस बात का दुख था कि उसे बताए बिना उसकी फेसबुक प्रोफाइल खंगाली लेकिन उस लड़के को जरा सा रिग्रेट नहीं था कि वह मुझसे झूठ बोल रहा था।' इसी तरह का जवाब एक और यूजर का था।

नोट- इस तरह के किसी भी डेटिंग ऐप के इस्तेमाल से पहले आंख बंदकर भरोसा न करें। तथ्यों की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें और सामने वाले पर भरोसा करें।

इसे भी पढ़ें

Rose Day 2023 : इन वेबसाइट से ऑनलाइन भेजे पार्टनर को गुलाब, करें प्यार का इजहार मिनटों में..

 

डिजिटल व्रत रखकर करें खुद को डिटॉक्स, हेल्थ मजबूत रहेगी, दिमाग चलेगा तेज, जानें कब करें शुरुआत

 

 

Share this article
click me!