Vi recharge plan: वीआई के 1 साल वाले रिचार्ज प्लान देखें, जहां 365 दिनों तक हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G सुविधा और OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलेगा।
मोबाइल फोन ने जिंदगी आसान बना दी है, पहले बिजली बिल भरने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, वही काम घर बैठे हो जाता है। अब फोन है तो इंटरनेट का इस्तेमाल भी होगा, यूजर्स भरपूर डेटा का इस्तेमाल कर पाएं इसलिए जियो-एयरटेल से लेकर VI एक से बढ़कर लंबी वेलेडिटी के रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं, यदि 1 साल वाला पैक ढूंढ रहे हैं और VI User हैं तो ये खबर आपके लिए है।
दरअसल, जियो-एयरटेल से बाद देश में तीसरी सबसे कंपनी VI है, जिसकी सर्विेस करोड़ लोग ले रहे हैं। ऐसे में कंपनी टॉप से लेकर अनलिमिटेड डेटा संग पोर्टफोलियो अपडेट करती रहती है। 365 दिनों के लिए रिचार्ज से छुट्टी चाहिए तो इन पैक्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
वोडाफोन फोन आइडिया रिचार्ज प्लान (1 Year VI Recharge Plan)
प्लान की कीमत 3699 रुपए है
365 दिनों की वेलेडिटी मिलेगी
हर रोज 2GB डेटा का मजा
90 दिनों के लिए एक्स्ट्रा 50GB डेटा
अनलिमिटेड वॉयस कॉल+100SMS
रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा
बैकअप डेटा का विकल्प
सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुआ डेटा वीकेंड पर यूज करें