
टेक डेस्क. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अपडेट हो रही है, वैसे-वैसे साइबर जालसाजों के पास धोखाधड़ी के लिए नए-नए हथियार तैयार हो रहे है। इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का नाम हर रोज सुनाई देता है। ये जालसाज इस टेक्नोलॉजी की मदद से नए तरह के अपराध करने के तरीके खोजे है। आइए जानते है उन तरीकों के बारे में जिनसे आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।
अब इन तीन स्टेप में रहा है फ्रॉड
सबसे पहले आपको एक अननोन नंबर से फोन आएगा। फिर आप फोन उठाएंगे और कहेंगे हैलो आप तीन-चार बार हैलो कहेंगे। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आएगा। फिर फोन कट जाएगा। आपको लगेगा ये नॉर्मल कॉल खराब नेटवर्क के कारण कट गया।
किसी दिन आपके पास आपकी मां, बीवी, पिता, भाई या बहन या किसी संबधी को फोन आता है। उसमें घबराई हुई आवाज में बात करता है। इसमें वह हॉस्पिटल में भर्ती हो या पुलिस स्टेशन में हो। ऐसे में फिर परिजन डरकर उस खाते में पैसे ट्रांसफर कर लेते है।
फिर जब आपके परिजनों आपको बताते है कि तुम्हारा कॉल आया था। तब खुलासा होता है कि आपके साथ फ्रॉड हो चुका है।
वॉयस क्लोनिंग से होती है लूट
अननोन नंबर से आए फोन से आपकी वॉइस का सैंपल लिया जाता है। फिर AI की मदद से आपकी आवाज का क्लोन तैयार किया जाता है। ये साइबर क्रिमिनल्स का हथियार बनता है। ये क्लोनिंग डार्क वेब पर की जाती है। यहीं पर इस तरह के AI सॉफ्टवेयर को बनाया जाता है।
यह भी पढ़ें…
Free में रिप्लेस करें स्मार्टफोन की स्क्रीन और बैटरी, जानें क्या है शर्त
जानें कौन है प्रज्ञा मिश्रा, जो जॉइन करेगी OpenAI, दिग्गज कंपनियों कर चुकी है काम
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News