WhatsApp Image Scam क्या है? कैसे करता है काम? जानें कैसे बचें

Published : Apr 11, 2025, 04:34 PM ISTUpdated : Apr 11, 2025, 04:38 PM IST
WhatsApp Bans Over 8 Million Indian Accounts in a Month: Here's Why

सार

व्हाट्सएप पर इमेज स्कैम से रहें सावधान! अनजान नंबर से आई तस्वीर डाउनलोड करने पर हो सकता है बैंक अकाउंट खाली। जानिए कैसे बचें इस धोखे से।

WhatsApp Image Scam: किसी को तस्वीर भेजना हो या वीडियो, या मैसेज, आज के समय में बहुत से लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लोग व्हाट्सएप पर मिले मैसेज पर भरोसा भी करते हैं।

यही वजह है कि व्हाट्सएप लोगों को ठगने के लिए धोखेबाजों और जालसाजों का पसंदीदा जरिया रहा है। शातिर अपराधी इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। चाहे वह ओटीपी स्कैम के खतरनाक लिंक हों या हाल ही में हुए "डिजिटल अरेस्ट" स्कैम। मासूम लोग अक्सर धोखेबाजों के शिकार होते रहे हैं।

अब धोखेबाजों ने एक नया तरीका अपनाया है। इसे व्हाट्सएप इमेज स्कैम के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं यह व्हाट्सएप इमेज स्कैम क्या है और इससे कैसे खुद को बचा सकते हैं।

मध्य प्रदेश में हुई दो लाख रुपए की ठगी

हाल ही में व्हाट्सएप इमेज स्कैम का एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई तस्वीर डाउनलोड की और उसके बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाल लिए गए।

क्या है व्हाट्सएप इमेज स्कैम?

व्हाट्सएप इमेज स्कैम में सबसे पहले किसी अनजान नंबर से लोगों को एक तस्वीर भेजी जाती है। फोटो पूरी तरह से मैलवेयर कोड से भरी होती है। जिस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर यह तस्वीर मिली अगर उसने उसे डाउनलोड किया तो मैलवेयर उसके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाता है। इससे जालसाज को पासवर्ड, UPI क्रेडेंशियल, OTP और अन्य संवेदनशील जानकारी सहित ऐप्स और व्यक्तिगत जानकारी मिल जाती है। इसकी मदद से वह पैसे निकाल लेता है।

इन तस्वीरों के साथ स्टेगनोग्राफी नामक तकनीक से गलत मकसद से बनाए गए लिंक एम्बेड किए जाते हैं। इस तरह साइबर अपराधी विशेष डिजिटल फाइलों (जैसे फोटो) के भीतर डेटा छिपाते हैं।

इसलिए तस्वीर डाउनलोड करने के बाद स्कैमर्स को आपकी डिवाइस के साथ-साथ संवेदनशील जानकारी तक सभी एक्सेस मिल जाती है। वे आपके मोबाइल फोन को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं। हैकिंग का यह नया तरीका व्हाट्सएप यूजर के लिए बड़ी चिंता का विषय है। इससे स्कैमर्स को ट्रैक करना बहुत मुश्किल है।

व्हाट्सएप इमेज स्कैम से कैसे बचें?

  • WhatsApp पर अनजाने नंबर से भेजे गए किसी फोटो, वीडियो और लिंक को डाउनलोड नहीं करें।
  • व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर ऑटो-डाउनलोड फीचर को डिसेबल कर दें।
  • बड़ी या संदिग्ध फाइलें खोलने से बचें, खासकर अगर वह अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई हो।
  • संदिग्ध लगने वाले कॉल और मैसेज को अनदेखा और ब्लॉक करें।
  • ऐसे घोटालों के बारे में दूसरों को बताएं ताकि वे सतर्क रहें।
  • किसी भी घटना की रिपोर्ट आधिकारिक साइबर अपराध पोर्टल पर करें: https://cybercrime.gov.in

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स