WhatsApp Deleted Messages Recover Process: क्या आप जानते हैं कि आपके चैट, फोटो, वीडियो और बैकअप को लेकर वॉट्सऐप क्या-क्या स्टोर करता है? एक बार बैकअप डिलीट करने के बाद क्या होता है? इस आर्टिकल में जानिए ऐसे 10 सवालों के जवाब जो हर यूजर को जानना चाहिए
अगर मैं अपना WhatsApp Backup डिलीट कर दूं तो क्या होगा?
जब आप वॉट्सऐप का बैकअप डिलीट करते हैं (गूगल ड्राइव या iCloud से), तो आपकी चैट हिस्ट्री, फोटो और फाइलें हमेशा के लिए खो जाती हैं। अगली बार वॉट्सऐप इंस्टॉल करते समय पुराना डेटा रिकवर नहीं हो पाएगा। यह डिलीट सिर्फ बैकअप का होता है, इससे फोन में मौजूद चैट्स पर असर नहीं पड़ता, जब तक आप ऐप को अनइंस्टॉल न कर दें।
210
मैं WhatsApp बैकअप को कैसे बंद कर सकता हूं?
एंड्रायड यूजर्स- वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर चैट्स फिर चैट बैकअप में जाकर 'Back up to Google Drive' ऑप्शन में 'Never' सेलेक्ट करें।
iPhone यूजर्स- सेटिंग्स के चैट में जाकर चैट बैकअप में Auto Backup ऑफ कर दें।
इससे आपकी चैट अब क्लाउड में सेव नहीं होगी, सिर्फ फोन में रहेगी।
310
WhatsApp के Photos और Videos को कैसे डिलीट करूं?
फोन स्टोरेज से- फाइल मैनेजर या गैलरी खोलें, WhatsApp फोल्डर में जाकर Media में Photos या Videos मैन्युअली डिलीट करें।
वॉट्सऐप से- चैट खोलकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें, 'Media, links and docs' में जाकर फोटोज, वीडियोज सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें।
हां, अब वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन वाला बैकअप भी ऑफर करता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स के Chats में जाकर Chat Backup में End-to-End Encrypted Backup को ऑन कर दें। इससे आपका डेटा ज्यादा सुरक्षित रहेगा, भले ही गूगल ड्राइव में ही सेव हो।
510
क्या WhatsApp Backup में डिलीटेड मैसेज भी सेव रहते हैं?
नहीं। अगर आपने किसी मैसेज को बैकअप से पहले डिलीट कर दिया है, तो वो बैकअप में नहीं जाएगा, लेकिन बैकअप बनने के बाद डिलीट किए गए मैसेज पुरानी बैकअप में रह सकते हैं।
610
WhatsApp बैकअप कितनी बार होता है?
इसे आप अपने हिसाब से डेली, वीकली या मंथली सेट कर सकते हैं या फिर जब आप चाहें तब भी मैन्युअली बैकअप कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बहुत ज्यादा चैट करते हैं तो हफ्ते में एक बार बैकअप करना बेस्ट होता है।
710
क्या मैं एक ही बैकअप को iPhone से Android में ट्रांसफर कर सकता हूं?
अब वॉट्सऐप यह सुविधा देता है लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप्स या USB के जरिए। इसके लिए सेटअप के दौरान Transfer Chats का ऑप्शन आता है। कुछ समय पहले ही Meta ने यह प्रक्रिया आसान कर दी है।
810
WhatsApp से डिलीट की गई मीडिया, गैलरी में क्यों रहती है?
वॉट्सऐप से फोटो या वीडियो डिलीट करने पर वो सिर्फ ऐप से हटती है, फोन स्टोरेज से नहीं। आपको उसे फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर से भी डिलीट करना होता है।
910
WhatsApp में कौन-से डेटा बैकअप होता है?
चैट मैसेज
इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स
ग्रुप्स और सेटिंग्स
स्टिकर्स और चैट वॉलपेपर
कॉल हिस्ट्री, स्टेटस अपडेट्स और नोटिफिकेशन बैकअप में नहीं आते हैं।
1010
WhatsApp बैकअप को Auto Delete कैसे रोकें?
गूगल ड्राइव में 5 महीने तक अनयूज्ड बैकअप अपने आप डिलीट हो सकता है। इसलिए, वॉट्सऐप का रेगुलर इस्तेमाल करें और गूगल ड्राइव के स्टोरेज में जाकर WhatsApp बैकअप चेक करते रहें।