WhatsApp Down Today! भारत, अमेरिका और UK में व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) ठप, लाखों यूजर्स परेशान। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर हजारों रिपोर्ट्स, मेटा (Meta) की ओर से कोई बयान नहीं। जानिए पूरी खबर।
META down: व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) के सर्वर शुक्रवार को डाउन होने से दुनियाभर में लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, भारत (India), अमेरिका (USA) और ब्रिटेन (UK) समेत कई देशों में इन प्लेटफॉर्म्स पर आउटेज (Outage) देखा गया।
तकनीकी दिक्कतों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, अमेरिका (USA) में 4000 से ज्यादा और भारत (India) में 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सएप (WhatsApp) के डाउन होने की शिकायत की। ब्रिटेन (UK) में भी 7500 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आईं।
डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक,
व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) डाउन होते ही X (पहले ट्विटर) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा: अपना एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) ऑन-ऑफ मत करो, बार-बार रिफ्रेश मत करो, यह आपकी नेटवर्क समस्या नहीं है, WhatsApp डाउन (WhatsApp Down Today) है!
अब तक मेटा (Meta) की ओर से व्हाट्सएप (WhatsApp) आउटेज 2025 (WhatsApp Outage 2025) या फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) की समस्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भी कई बार मेटा (Meta) के प्लेटफॉर्म्स में ग्लोबल आउटेज (Global Outage) देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: