Big News: WhatsApp और फेसबुक मैसेंजर डाउन, हजारों यूजर्स परेशान

Published : Feb 28, 2025, 09:44 PM IST
WhatsApp Bans Over 8 Million Indian Accounts in a Month: Here's Why

सार

WhatsApp Down Today! भारत, अमेरिका और UK में व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) ठप, लाखों यूजर्स परेशान। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर हजारों रिपोर्ट्स, मेटा (Meta) की ओर से कोई बयान नहीं। जानिए पूरी खबर। 

META down: व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) के सर्वर शुक्रवार को डाउन होने से दुनियाभर में लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, भारत (India), अमेरिका (USA) और ब्रिटेन (UK) समेत कई देशों में इन प्लेटफॉर्म्स पर आउटेज (Outage) देखा गया।

भारत और अमेरिका में हजारों शिकायतें

तकनीकी दिक्कतों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार, अमेरिका (USA) में 4000 से ज्यादा और भारत (India) में 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सएप (WhatsApp) के डाउन होने की शिकायत की। ब्रिटेन (UK) में भी 7500 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आईं।

डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक,

  • 59% यूजर्स को मैसेज भेजने में परेशानी हुई।
  • 22% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत आई।
  • 19% यूजर्स ने ऐप क्रैश (App Crash) की शिकायत की।

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) डाउन होते ही X (पहले ट्विटर) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा: अपना एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) ऑन-ऑफ मत करो, बार-बार रिफ्रेश मत करो, यह आपकी नेटवर्क समस्या नहीं है, WhatsApp डाउन (WhatsApp Down Today) है!

मेटा (Meta) की ओर से कोई बयान नहीं

अब तक मेटा (Meta) की ओर से व्हाट्सएप (WhatsApp) आउटेज 2025 (WhatsApp Outage 2025) या फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) की समस्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भी कई बार मेटा (Meta) के प्लेटफॉर्म्स में ग्लोबल आउटेज (Global Outage) देखने को मिला है।

क्या करें जब WhatsApp डाउन हो?

  • इंटरनेट कनेक्शन चेक करें लेकिन अगर डाउनडिटेक्टर (Downdetector) पर आउटेज रिपोर्ट हो तो इंतजार करें।
  • X (Twitter) या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट देखें।
  • व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) और ऐप दोनों चेक करें।
  • जब तक सर्वर ठीक न हो जाए, टेलीग्राम (Telegram) या अन्य मैसेजिंग ऐप का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें:

बिटिया के दर्द से डॉक्टर्स भी दहल जा रहे, 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज, 28 टांके लगे

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच