वॉट्स ऐप पर आया एक नया फीचर आया है, इसकी मदद से आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट से किसी को भी टैग कर उसे स्टेटस दिखा सकते है। इसकी जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी है।
टेक डेस्क. वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर्स अपडेट कर रहा हैं। अब इसमें एक नया फीचर आया है, जिसका नाम मेंशन कॉन्टैक्ट है। इस नए फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस में कांटेक्ट से किसी को भी मेंशन कर सकते है। इस फीचर स्टेटस को पोस्ट करते ही मेंशन किए यूजर को नोटिफिकेशन चला जाएगा। इस नए फीचर्स से आप जिसे भी स्टेटस दिखाना चाहते है, उसे देखना पड़ेगा। इस नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी है।
वॉट्सऐप पर स्टेटस फीचर
वॉट्सऐप पर फोटो, वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट को स्टेटस पर लगाते हैं। इससे अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट के यूजर्स को ये स्टेटस दिखाते हैं। यह स्टेटस 24 घंटे के लिए लगे होते है। इसके बाद स्टेटस ऑटो डिलीट हो जाता है। इसमें भी तीन फीचर्स है, जिसमें आप किसे स्टेटस दिखाना और किससे छिपा सकते है। जिसके लिए आप स्टेटस लगाते है, वह कई बार नहीं देख पाता। लेकिन अब इसके लिए नया फीचर सामने आया है। इसका नाम मेंशन कॉन्टैक्ट है।
अब जानें कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर
वॉट्सऐप के नए फीचर कॉन्टैक्ट मेंशन का भी ऑप्शन दिया है। फिलहाल इसे बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से आप जिस कॉन्टैक्ट को स्टेटस को मेंशन करेंगे, उसके पास नोटिफिकेशन चला जाएगा। ये नया फीचर Whatsapp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया है। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में इसके यूजर 200 करोड़ से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें…
बिना नेटवर्क भी चलेगा आपका WhatsApp, बस ऑन करनी पड़ेगी ये सेटिंग, जानें तरीका
WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करना है बेहद आसान, बस फॉलो करें सिंपल स्टेप्स