WhatsApp का नया फीचर: अब झूठी खबरों की खैर नहीं, जानें कैसे?

WhatsApp जल्द ही रिवर्स इमेज सर्च फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स शेयर की गई तस्वीरों की सच्चाई जांच सकेंगे। गूगल की मदद से यह फीचर फेक न्यूज़ और गलत जानकारी से लड़ने में मददगार साबित होगा।

Factchecker feature in WhatsApp: व्हाट्सएप का नया फीचर जल्द फैक्टचेक की सुविधा से गलत जानकारियों और फेक न्यूज से निजात दिलाएगा। दरअसल, WhatsApp ने रिवर्स पिक्चर सर्च फंक्शन की सुविधा देने का प्लान किया है। इससे यूजर्स को गलत जानकारियों से निपटने में आसानी हो सकेगी। WhatsApp वेब बीटा में अब नया फंक्शन जुड़ गया है। WABetainfo को सबसे पहले WhatsApp Android बीटा ऐप के लिए लाया जा रहा है।

कैसे करेगा WhatsApp का नया फीचर?

Google की सहायता से WhatsApp यूजर्स को उनके साथ साझा की गई फोटोज के वेरिफिकेशन करने में सक्षम बनाएगा। रिवर्स पिक्चर सर्च फंक्शन से यूजर यह जान सकेंगे कि उनको मैसेज के रूप में मिले फोटो को बदला गया है, मार्फ किया गया है या पुरानी फोटो को नए रूप में शेयर व फारवर्ड किया जा रहा। व्हाट्सएप में ऑनलाइन एप्लिकेशन से सीधे रिवर्स इमेज सर्च प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक बटन शामिल होगा जिससे यूजर्स को अपने डेस्कटॉप पर फोटो डाउनलोड करने से बचाया जा सकेगा।

Latest Videos

WhatsApp यूजर्स की सहमति से Google पर फोटो अपलोड करेगा और जब भी यूजर ऑनलाइन फोटो को देखना चाहेगा, रिवर्स इमेज सर्च प्रक्रिया शुरू करने के लिए डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र लॉन्च करेगा। हालांकि, Google पूरी रिवर्स इमेज सर्च प्रक्रिया का मैनेजमेंट करेगा और WhatsApp के पास फोटो की सामग्री तक पहुंच नहीं होगी।

इन-ऐप स्कैनिंग फीचर

हाल ही में WhatsApp ने एक नई इन-ऐप स्कैनिंग पेश की है जो यूजर्स को अपने iOS ऐप पर दस्तावेज़ों को स्कैन करने की अनुमति देती है। iOS के लिए WhatsApp के सबसे हालिया अपडेट (संस्करण 24.25.80) में शानदार सुविधा शामिल है। यह यूजर्स को ऐप के डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेनू से सीधे डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने देती है। हमेशा सड़क पर रहने वाले यूजर्स के लिए, यह कनेक्शन अतिरिक्त स्कैनिंग ऐप की आवश्यकता को समाप्त करके प्रॉसेस को आसान बनाएगा।

यह भी पढ़ें:

स्पैडेक्स मिशन: अंतरिक्ष में भारत की नई छलांग, ऐसे देखें ऐतिहासिक लांच को लाइव

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार