WhatsApp Upcoming Feature : अगर आप भी हर बार वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो बदलते-बदलते थक चुके हैं? तो अब खुश हो जाइए। मेटा एक ऐसा नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे Facebook या Instagram से सीधे अपनी प्रोफाइल फोटो वॉट्सऐप पर सेट कर सकेंगे। जानिए कैसे...
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अपने Android ऐप के वर्जन 2.25.21.23 में एक नया फीचर आज़मा रहा है, जिससे यूज़र्स Facebook या Instagram से अपनी प्रोफाइल फोटो सीधे WhatsApp पर इम्पोर्ट कर सकेंगे।
26
WhatsApp: अभी तक प्रोफाइल फोटो बदलने का प्रॉसेस क्या है?
अब तक अगर किसी को WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो लगानी होती थी, तो 4 ऑप्शन मिलते थे। कैमरे से फोटो खींचना, गैलरी से अपलोड करना, Meta Avatar सेलेक्ट करना और Meta AI से क्रिएट करना। अब इसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम के दो नए ऑप्शन जुड़ जाएंगे।
36
वॉट्सऐप का नया फीचर कैसे काम करेगा?
WhatsApp सेटिंग्स में जाकर प्रोफाइल सेक्शन ओपन करना होगा।
एडिट पर टैप करने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम से फोटो इम्पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
एक बार मेटा अकाउंट सेंटर (Meta Accounts Centre) से अपने अकाउंट को लिंक करना पड़ेगा।
WhatsApp आपकी उस सोशल मीडिया प्रोफाइल से फोटो लेकर सीधे यहां सेट कर देगा।
WhatsApp ने साफ किया है कि ये फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद होगा। यूजर्स को पूरी कंट्रोल मिलेगी कि वे अपना अकाउंट लिंक करना चाहें या नहीं। इससे वॉट्सऐप की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन या प्राइवेसी पॉलिसी पर कोई असर नहीं होगा
56
WhatsApp का ये फीचर कब आएगा?
यह फीचर सिर्फ Beta वर्जन में उपलब्ध है और सिर्फ गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम से जुड़े यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे स्टेबल वर्जन में भी रोलआउट कर दिया जाएगा।
66
क्यों खास है वॉट्सऐप का ये फीचर?
टाइम सेविंग फीचर है। इससे अब फोटो सहेजने और अपलोड करने की झंझट नहीं।
क्रॉस-प्लेटफॉर्म इंटीग्रेशन होगा, जो मेटा के सारे ऐप अब एक इकोसिस्टम में मिलेगा।
स्मार्ट यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। सिर्फ एक क्लिक में प्रोफाइल फ्रेश होगा।