WhatsApp में नया धमाका: अब हर चैट का होगा अपना अलग थीम

Published : Oct 12, 2024, 11:54 AM IST
WhatsApp में नया धमाका: अब हर चैट का होगा अपना अलग थीम

सार

स्पैम मैसेज ब्लॉक करने के बाद अब WhatsApp एक और नया अपडेट ला रहा है, जिसमें हर चैट का अपना थीम होगा।

टेक न्यूजः नए-नए फीचर्स लाने में आगे रहने वाला WhatsApp अब एक और कदम बढ़ा रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अब चैट के लिए अलग-अलग थीम लाने की तैयारी में है।

Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp अब चैट-स्पेसिफिक थीम ला रहा है। इसके लिए Meta 20 अलग-अलग रंगों और 22 टेक्सचर वाले थीम तैयार कर रहा है। यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी चैट के लिए अलग थीम चुन सकेंगे। WhatsApp के अपडेट्स पर नज़र रखने वाली WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अभी WhatsApp के बीटा वर्जन में टेस्टिंग फेज में है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से Android 2.24.21.34 वर्जन डाउनलोड करना होगा। फिलहाल, यह फीचर कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है। उनके फीडबैक के आधार पर ही इसे आम यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में Meta ने एक AI आधारित फोटो एडिटिंग फीचर भी WhatsApp में जोड़ा था। रियल-टाइम वॉइस मोड के जरिए Meta AI से बात करके यूजर्स फोटो एडिट कर सकते हैं। इससे फोटो के अनचाहे हिस्सों को हटाना, बैकग्राउंड बदलना जैसे काम आसान हो जाएंगे। जल्द ही यह फीचर भी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, एक ऐसा फीचर भी डेवलप किया जा रहा है जिसमें अपलोड की गई तस्वीर के बारे में Meta AI जानकारी देगा।

Meta ने हाल ही में स्पैम मैसेज ब्लॉक करने का फीचर भी पेश किया था। अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज को ब्लॉक करने का यह फीचर (Block Unknown Account Messages) भी अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग्स में जाकर फीचर को इनेबल करना होगा।

PREV

Recommended Stories

New iPhone में ब्लिंक होते हरे और ऑरेंज डॉट्स का राज क्या है?
WhatsApp यूजर्स सावधान: ये 3 गलतियां आपको पहुंचा सकती हैं जेल!