WhatsApp में नया अपडेट: अब चैट से देखें पुराने Status

नए-नए अपडेट्स के साथ WhatsApp का धमाल, Status में नया बदलाव। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp नए-नए फीचर्स के साथ धमाल मचा रहा है। अब एक और नया अपडेट आ रहा है, जिसका नाम है 'Status Updates- Chats Tab'. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta ने WhatsApp के नए बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। 

WhatsApp के नए Android 2.24.22.2 वर्जन में 'Status Updates- Chats Tab' फीचर की टेस्टिंग हो रही है। कुछ पुराने बीटा वर्जन्स में भी यह फीचर मिल सकता है। आने वाले दिनों में WhatsApp इसे और भी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। इस फीचर की खासियत यह है कि आप पुराने देखे हुए Status चैट टैब से ही देख पाएंगे। WABetaInfo ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दिखाया गया है कि WhatsApp इंटरफ़ेस में 'Status Updates- Chats Tab' कैसे दिखेगा। WABetaInfo WhatsApp के अपडेट्स की जानकारी देने वाला एक विश्वसनीय स्रोत है। 

Latest Videos

WABetaInfo की एक और रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp चैट्स के लिए अलग-अलग थीम देने की तैयारी कर रहा है। Meta इसके लिए 20 अलग-अलग रंगों और 22 टेक्सचर्स वाली थीम तैयार कर रहा है। यूजर्स अपनी पसंद के चैट्स के लिए थीम कस्टमाइज कर पाएंगे। इसके लिए Google Play Store से Android 2.24.21.34 वर्जन डाउनलोड करना होगा। फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है। उनके फीडबैक के आधार पर ही WhatsApp चैट थीम फीचर को सभी के लिए रोलआउट करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल