WhatsApp Tips: किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो Meta AI से ऐसे करें पता

Published : Dec 20, 2025, 10:56 AM IST

वॉट्सऐप टिप्स: क्या आपको शक है कि किसी ने आपका वॉट्सऐप नंबर ब्लॉक कर दिया है? तो तुरंत Meta AI का इस्तेमाल करके अपना शक दूर करें…जानना चाहते हैं कैसे? 

PREV
15

पहले संदेश कबूतरों से भेजे जाते थे, फिर SMS आए। अब स्मार्टफोन के दौर में सब कुछ वॉट्सऐप पर ही होता है। करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। चलिए कुछ दिलचस्प टिप्स जानते हैं।

25

आमतौर पर वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने पर सिंगल टिक आता है और पढ़ने पर दो ब्लू टिक। लेकिन अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो सिर्फ सिंगल टिक ही दिखेगा। डेटा ऑफ होने या नेटवर्क न होने पर भी ऐसा ही होता है। तो फिर कैसे पता करें कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं?

35

अगर आपको शक है कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है, तो यह तरीका अपनाएं। जिस नंबर पर शक है, उसे @MetaAI Hi लिखकर मैसेज भेजें। अगर उन्होंने आपको ब्लॉक किया होगा तो कोई जवाब नहीं आएगा। लेकिन अगर नेटवर्क या किसी और वजह से मैसेज नहीं देखा है, तो रिप्लाई आ जाएगा।

45

क्या आपको शक है कि कोई और आपका वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहा है? इसे चेक करने के लिए वॉट्सऐप खोलें और ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। 'लिंक्ड डिवाइसेस' ऑप्शन पर जाएं। अगर आपका अकाउंट किसी अनजान डिवाइस से जुड़ा है, तो उसे तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें।

55

वॉट्सऐप में आप अपनी चैट्स को सीक्रेट भी रख सकते हैं। इसके लिए 'लॉक्ड चैट' फीचर का इस्तेमाल करें। आप जिन चैट्स को छिपाना चाहते हैं, उन्हें इसमें ऐड कर सकते हैं। ये चैट्स फिंगरप्रिंट, पैटर्न, पासवर्ड या फेस आईडी से ही खुलेंगी और दूसरों को नहीं दिखेंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories