गजब! WhatsApp ला रहा है एक और धमाकेदार फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए चैट स्क्रीन पर अवतार लाने की तैयारी कर रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही चैट इन्फो स्क्रीन पर अवतार दिखाने वाला एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर के आने के बाद, यूजर्स प्रोफाइल पर क्लिक करके अवतार देख सकेंगे। 

Meta, WhatsApp के चैट स्क्रीन पर अवतार लाने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत, यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर पर स्वाइप करके व्यक्ति का अवतार देख सकेंगे। इससे अवतार और प्रोफाइल डिटेल्स एक ही जगह दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर भविष्य के अपडेट्स में जारी किया जाएगा। WhatsApp अवतार को और अधिक कस्टमाइज करने की सुविधा भी ला रहा है। पहले खबर आई थी कि WhatsApp एक ऐसा सिक्योरिटी सिस्टम लाने पर विचार कर रहा है जिससे यूजर्स यह तय कर सकें कि उनके अवतार का इस्तेमाल उनके स्टिकर में कौन कर सकता है। इसके अलावा, अवतार के बारे में नई जानकारी सामने आई है। 

Latest Videos

हाल ही में WABetaInfo ने बताया था कि WhatsApp अपने AI चैटबॉट में वॉयस मैसेज भेजने की सुविधा की टेस्टिंग कर रहा है। नए फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि Meta AI वॉयस मैसेज के जरिए हमारे सवालों के जवाब टेक्स्ट के रूप में दे सके। यह सुविधा WhatsApp के एंड्रॉइड 2.24.16.10 वर्जन के बीटा वर्जन में टेस्ट की जा रही है। Google Play के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को Meta AI चैट इंटरफेस में नया वॉयस मैसेज आइकन दिखाई देगा। उम्मीद है कि यह नया AI फीचर, जो फिलहाल सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, कुछ ही हफ़्तों में सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts