
Whatsapp Features: व्हाट्सएप का इस्तेमाल भारत नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। मैसेजिंग एप के लिए इसे खूब पसंद किया जाता है। यही वजह है कि यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस देने के लिए Meta भी एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर लाता रहता है। एक बार फिर मेटा ने AI का इस्तेमाल करते हुए नया फीचर पेश किया है। जहां वीडियो कॉल के दौरान यूजर अपना बैकग्राउंड बदल सकेंगे। उन्हें इसके लिए कई सारे ऑप्शन भी दिए जाएंगे।
हाल में Meta ने बिल्कुल नया फीचर रोल आउट किया है, जिसका इस्तेमाल Android और iOS दोनों के यूजर्स कर सकते हैं। अभी तक कंपनी ने इसे AI मॉडल के नाम का जिक्र नहीं किया है। जहां तक फीचर की बात करें तो इसे ढूंढने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। ये वीडियो कॉल बैकग्राउंड ब्लर के बगल में रखा जा सकता है, ताकि यूजर आसानी से फीचर इस्तेमाल कर सकें।
ये भी पढ़ें- 32 इंच स्मार्ट टीवी पर 39% तक का धांसू डिस्काउंट, 15K में देखें शानदार विकल्प
ये भी पढ़ें- 30 हजार के अंदर AC खरीदने का मौका ! फ्लिपकार्ट पर 51% तक मिल रहा डिस्काउंट
अगर आप Whatsapp का नंबर चेंज करना चाहते हैं तो सेटिंग्स पर जाएं। यहां पर चेंज नंबर ऑप्शन क्लिक करें। पुराना और नया नंबर डालें। इसके बाद ग्रुप्स और कॉन्टेक्ट को अपने हिसाब से चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद Done का विकल्प दबाएं। आखिर में दूसरा नंबर वेरीफाई करें बस आपका नंबर बदल जाएगा।
आप एक फोन नंबर से केवल एक ही WhatsApp चला सकते हैं। हालांकि अब Whatsapp के मल्टी डिवाइस फीचर का इस्तेमाल कर आप 4 लिंक डिवाइस में भी सेम नंबर से व्हाट्सएप चलाने का विकल्प मिलता है।