ऐपल के ऐप स्टोर पर हर हफ्ते औसतन 650 मिलियन से ज्यादा विजिटर आते हैं। कंपनी ने इस साल सबसे ज्यादा टॉप फ्री, पेड ऐप्स और गेम्स, टॉप आर्केड गेम्स की लिस्ट रिलीज की है। इस लिस्ट में कई पॉपुलर ऐप भी हैं।
Year Ender 2023 : बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर नया साल आने वाला है। पुराने साल 2023 में कई ऐप्स और गेम्स सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए। Apple ने इस साल के मोस्ट पॉपुलर डाउनलोड ऐप्स और गेम्स (iPhone Most Downloaded Apps And Games in 2023) की लिस्ट जारी की है। ऐप स्टोर के टुडे टैब में ये पूरी चार्ट मौजूद है। इसमें कंपनी ने टॉप फ्री, पेड ऐप्स और गेम्स, टॉप आर्केड गेम्स की पूरी लिस्ट ही जारी की है। अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो आपको ये लिस्ट जरूर देखनी चाहिए और पता करना चाहिए कि आपके फोन में इनमें से कौन से ऐप और गेम्स है।
चौथे नंबर पर ट्विटर का कॉम्पटिटर ऐप
इस लिस्ट में ट्विटर का कॉम्पटीटर ऐप थ्रेड्स साल का चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मुफ्त आईफोन ऐप रहा है। कुछ महीने पहले ही लॉन्च इस ऐप को iPhone यूजर्स ने खूब पसंद किया है। ऐपल ने जानकारी दी कि ऐप स्टोर पर हर हफ्ते औसतन 650 मिलियन से ज्यादा विजिटर आते हैं। जिसे देखते हुए कंपनी ने इस साल 2023 के सबसे ज्यादा पसंदीदा ऐप्स और गेम्स की जानकारी दी है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप्स और गेम्स
सबसे ज्यादा डाउनलोडेड फ्री आईफोन गेम्स
सबसे ज्यादा डाउनलोड पेड आईफोन ऐप्स
ये भी पढ़ें
कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं ये 17 Apps, फौरन करें अनइंस्टॉल वरना..