यूट्यूब का नया धमाका, अब वीडियो देखने का मज़ा दोगुना

अभी सबसे कम प्लेबैक स्पीड 0.25 है। नये अपडेट के बाद ये 0.05 हो जाएगी।

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 4:40 AM IST

अब यूट्यूब पर भी स्लीपर टाइमर फ़ीचर मिलेगा। खबरों के अनुसार, यूट्यूब ने प्लेबैक स्पीड कंट्रोल और स्लीपर टाइमर फ़ीचर पेश किया है। जल्द ही ये सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। अभी सबसे कम प्लेबैक स्पीड 0.25 है। नये अपडेट के बाद ये 0.05 हो जाएगी। वहीं, अभी स्पीड 2x है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

पहले स्लीप टाइमर सिर्फ़ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए था। अब ये फ़ीचर सभी यूज़र्स को मिलेगा। इस फ़ीचर से वीडियो एक तय समय के बाद अपने आप बंद हो जाएगा। यूज़र्स को पहले से टाइमर सेट करना होगा। प्रीमियम सब्सक्राइबर्स पर इस फ़ीचर को पहले टेस्ट किया गया था।

Latest Videos

स्लीप टाइमर ऑप्शन प्ले बैक मेनू में होगा। 10, 15, 20, 45 मिनट या एक घंटे का टाइमर सेट किया जा सकेगा। वीडियो के आखिर में भी टाइमर चुनने का विकल्प होगा। अगर यूज़र्स को वीडियो ज़्यादा देर देखना है, तो पॉप-अप से टाइमर बढ़ाया जा सकता है। प्लेबैक को कुछ देर के लिए रोकना भी इस अपडेट का एक फ़ीचर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बड़ी साजिश का ट्रायल तो नहीं है दिल्ली का रोहिणी ब्लास्ट! क्या है वो चीज जिसने एजेंसियों को चौंकाया
हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया एक और वीडियो
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
Wayanad by elections : Priyanka Gandhi के सामने चुनाव लड़ने वाली Navya Haridas कौन?