YouTube Monetization Rules 2025 Hindi : 15 जुलाई से मोनेटाइजेशन पॉलिसी पर सख्ती बरतने जा रहा है। अगर आप भी बिना मेहनत AI जनरेटेड या रिपीटेड वीडियो डाल रहें, तो अलर्ट हो जाइए। यहां जानिए उन 5 तरह के वीडियो, जो नई पॉलिसी में डिमोनेटाइज-बैन हो सकते हैं।
1. Reused Content: एक ही तरह के वीडियो बार-बार अपलोड
एक ही वीडियो को थोड़े बदलावों के साथ बार-बार अपलोड करना अब रीयूज्ड कंटेंट माना जाएगा। YouTube इसे 'Low Effort' कंटेंट मानकर मोनेटाइजेशन (Monetization) हटा सकता है।
26
2. AI जेनरेटेड कंटेंट
अगर आपकी पूरी वीडियो स्क्रिप्ट, वॉइसओवर और विज़ुअल सबकुछ AI से बना है और उसमें इंसानी टच (AI Generated Content Without Human Touch) नहीं है, तो वो अब एलिजिबल नहीं मानी जाएगी।
36
3. Looped या रिपीटेटिव बैकग्राउंड वीडियो
पिक्चर स्लाइड शो, Looped वीडियो या बैकग्राउंड में बार-बार वही क्लिप ( Repetitive Background Videos) चलाना अब यूट्यूब की नजर में 'Spamming' माना जाएगा। इससे आपका चैनल डिमोनेटाइज हो सकता है।
फेक फैक्ट्स, बिना रिसर्च के AI से बनी थ्योरीज और भ्रामक टाइटल या थंबनेल अब यूट्यूब की नई गाइडलाइन में Flag किए जाएंगे। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपका चैनल कंपनी बैन कर सकती है।
56
5. फेसलेस चैनल बिना क्रिएटिविटी
अगर आपका चैनल सिर्फ ऑटोमेटेड वीडियो, जनरल नॉलेज, बोट वॉयस और बिना किसी यूनिक टच के वीडियो (Faceless Channels Without Any Creative Effort) डाल रहा है, तो वो चैनल भी खतरे में है।
66
YouTube Channel: अब क्या करें?
अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखें या इंसानी राइटर से बनवाएं।
अपनी आवाज या किसी वॉयस आर्टिस्ट का इस्तेमाल करें।
हर वीडियो में नई और वैल्यू देने वाली जानकारी दें।
Reused या Looped Footage से बचें।
अपने चैनल का एक साफ Purpose तय करें और उसी पर फोकस करें।