सिर्फ 19 दिन बचे हैं! YouTube पर लाइव नहीं जा पाएंगे बच्चे, जानिए कैसे तैयार करें अपना चैनल

Published : Jul 03, 2025, 06:25 PM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 06:28 PM IST
YouTube Livestreaming New Policy

सार

YouTube Livestreaming New Policy : 22 जुलाई से YouTube का बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। अब 13 से 15 साल के बच्चे अपने चैनल से खुद लाइव नहीं जा सकेंगे। नए नियम के मुताबिक, अब लाइव जाने के लिए कम से कम उम्र 16 साल होनी चाहिए। 

YouTube New Rule in India : अगर आपका बच्चा भी दिनभर यूट्यूब चलाता है या यूट्यूब पर गेमिंग, आर्ट या Q&A टाइप कंटेंट के साथ लाइव आने का प्लान बना रहा हैं, तो ये खबर आपके लिए है। 22 जुलाई 2025 से यूट्यूब की पॉलिसी में ऐसा बड़ा बदलाव आने जा रहा है, जो 13 से 15 साल के सभी यूट्यूब क्रिएटर्स पर असर डालेगा। अब बिना एडल्ट सुपरविजन 16 साल से कम का कोई भी क्रिएटर लाइव नहीं जा पाएगा। यानी अब बच्चों के यूट्यूब चैनल का पूरा कंट्रोल मम्मी-पापा के हाथ में होगा। तो क्या यूट्यूब लाइव अब बच्चों के लिए बैन हो गया है? क्या पैरेंट्स को तुरंत कुछ सेटिंग्स चेंज करनी होंगी? आइए जानते हैं, इन सवालों के जवाब और वो ट्रिक्स जिनसे आप अपना चैनल तैयार कर सकते हैं।

क्या है YouTube का नया Livestreaming Rule?

यूट्यूब की नई गाइडलाइन के अनुसार, अब कोई भी यूजर तभी अपने चैनल से लाइवस्ट्रीम कर सकेगा, जब उसकी उम्र कम से कम 16 साल हो। पहले ये उम्र सीमा 13 साल थी। यानी अब 13-15 साल के बच्चे तभी लाइव जा सकेंगे, जब उनके साथ कोई एडल्ट यानी पैरेंट या गार्जियन हो जो उनका चैनल मैनेज कर रहे हों।

तो क्या अब बच्चे यूट्यूब लाइप नहीं आ सकेंगे?

नहीं, यूट्यूब ने साफ कहा है कि अगर कोई वयस्क उनके साथ हो और उन्हें चैनल का एडिटर, मैनेजर या ओनर बना दिया जाए, तो वह एडल्ट बच्चे के चैनल से लाइव शुरू कर सकता है। इसका मतलब बच्चे अब भी लाइव आ सकते हैं लेकिन कंट्रोल अब पूरी तरह उनके पैरेंट्स, गार्जियन या किसी एडल्ट के पास होगा। टेक्निकल सेटअप, कैमरा ऑन-ऑफ, कॉमेंट मॉडरेशन सब पैरेंट्स को देखना होगा।

यूट्यूब ने ये बदलाव क्यों किया है

यह बदलाव बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। इसका मकसद बच्चों को साइबरबुलिंग, ट्रोलिंग और अनवांटेड लाइव चैट से बचाना है। लाइवस्ट्रीम के दौरान पेरेंट्स के होने से सुरक्षा की गारंटी होगी, लाइव बातचीत पर नजर रख सकेंगे और गलत कमेंट्स को तुरंत ब्लॉक कर पाएंगे।

इस नियम के लिए YouTube Channel कैसे तैयार करें?

  • अपने बच्चे के चैनल में खुद को एडिटर या मैनेजर के रूप में जोड़ें।
  • Two-Step Verification एक्टिव करें।
  • लाइव सेटिंग्स में उम्र पर प्रतिबंध (Age Restriction) और चैट फिल्टर्स लगाएं।
  • अपने बच्चे को YouTube की कम्यूनिटी गाइडलाइंस समझाएं।
  • लाइवस्ट्रीम की प्रैक्टिस अपने साथ करवाएं

यूट्यूब के नए नियम से कौनसे क्रिएटर्स सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे?

  • गेमिंग स्ट्रीमर्स जिनकी उम्र 13-15 साल है।
  • DIY, आर्ट और क्राफ्ट किड चैनल्स
  • स्कूल व्लॉगर्स
  • युवा मोटिवेशन स्पीकर्स

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स