YouTube प्रीमियम हो गया और महंगा, जानें Latest Rate

Published : Aug 27, 2024, 06:54 PM IST
YouTube प्रीमियम हो गया और महंगा, जानें Latest Rate

सार

YouTube ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दाम बढ़ा दिए हैं। स्टूडेंट, फैमिली और इंडिविजुअल प्लान सभी महंगे हुए हैं। नए दाम नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए लागू होंगे।

जैसे हम किसी भी छोटी-बड़ी जानकारी के लिए Google पर सर्च करते हैं, वैसे ही YouTube खोलकर वीडियो देखने की आदत भी लगभग सभी को हो गई है। खासकर हर भाषा में YouTube वीडियो उपलब्ध होने के कारण, बहुत से लोग YouTube का ही इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। सोशल मीडिया में अहम भूमिका निभाने वाले YouTube प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन शुल्क को Google ने बढ़ा दिया है।  

व्यक्तिगत प्लान हुए महंगे

  • स्टूडेंट, फैमिली, इंडिविजुअल सभी कैटेगरी में  सदस्यता शुल्क बढ़ा दिया गया है।
  • YouTube प्रीमियम के मंथली स्टूडेंट प्लान की कीमत में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
  • इससे 79 रुपये वाला यह प्लान अब 89 रुपये का हो गया है।
  • इंडिविजुअल मंथली प्लान की कीमत में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
  • 129 रुपये वाला यह प्लान 149 रुपये का हो गया है।
  • मंथली फैमिली प्लान 189 रुपये का था, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद अब 299 रुपये देने होंगे।
  • यह 58 फीसदी की बढ़ोतरी है।

हालांकि, इस प्लान में एक ही सब्सक्रिप्शन पर 5 सदस्य YouTube प्रीमियम का लाभ उठा सकते हैं।



मासिक सब्सक्रिप्शन भी महंगे हुए..

  • मंथली, क्वार्टरली, एनुअल इंडिविजुअल प्रीपेड प्लान की कीमतें भी बढ़ गई हैं।
  • 139 रुपये वाला मंथली सब्सक्रिप्शन अब 159 रुपये का हो गया है।
  • 399 रुपये वाला क्वार्टरली प्लान 459 रुपये का हो गया है।
  • एनुअल प्लान की कीमत 1299 रुपये से बढ़ाकर 1,490 रुपये कर दी गई है।  

यह नई कीमतें नए सब्सक्राइबर्स और  मौजूदा प्रीमियम यूजर्स दोनों के लिए लागू होंगी। 

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के फायदे..

YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर बिना विज्ञापन के स्ट्रीमिंग, 1080p रेजोल्यूशन में हाई-बिटरेट स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन डाउनलोड, बैकग्राउंड प्लेबैक, YouTube म्यूजिक पर बिना विज्ञापन के स्ट्रीमिंग जैसे फायदे मिलते हैं।

यूजर्स को ईमेल के जरिए दी जा रही है कीमत बढ़ोतरी की जानकारी..

कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में YouTube ने मौजूदा यूजर्स को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है। सब्सक्रिप्शन जारी रखने के लिए यूजर्स को नई कीमतें स्वीकार करनी होंगी। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स