Zomato में AI एक्सपर्ट्स की है ज़रूरत! क्या आपके पास है 'दूसरा दिमाग'?

Published : Feb 05, 2025, 02:59 PM IST
Zomato में AI एक्सपर्ट्स की है ज़रूरत! क्या आपके पास है 'दूसरा दिमाग'?

सार

ज़ोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने AI को 'दूसरा दिमाग' मानने वाले बिज़नेस और प्रोडक्ट लीडर्स के लिए नौकरियों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि AI ने उनकी उत्पादकता बढ़ाई है। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोएडा: 'क्या आप AI को अपने दूसरे दिमाग की तरह इस्तेमाल करते हैं? अगर हाँ, तो एक महत्वपूर्ण पद के लिए आवेदन करें'... ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने यह विज्ञापन जारी किया है। AI के बढ़ते चलन के बीच यह विज्ञापन वायरल हो गया है।

दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया, 'मुझे ऐसे बिज़नेस और प्रोडक्ट लीडर्स की तलाश है जो AI को अपने दूसरे दिमाग की तरह इस्तेमाल करते हों। अगर आप ऐसे हैं, तो मुझे d@zomato.com पर सीधे लिखें। विषय में "मेरे पास एक दूसरा दिमाग है" लिखना न भूलें।' हालाँकि, गोयल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह किस पद के लिए है। AI को दूसरा दिमाग कहने पर कई लोगों ने गोयल की रचनात्मकता की तारीफ की। गोयल ने जवाब दिया कि AI ने उनकी उत्पादकता बढ़ाई है।

ज़ोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल पहले भी सोशल मीडिया पर नए कर्मचारियों की तलाश कर चुके हैं। नवंबर 2024 में चीफ ऑफ स्टाफ के लिए उनका विज्ञापन चर्चा में रहा था। कई लोग ट्विटर पर गोयल से इसका अपडेट पूछ रहे हैं। गोयल ने बताया कि उन्हें 18,000 से ज़्यादा आवेदन मिले। उन्होंने 150 से ज़्यादा प्रतिभाशाली लोगों का इंटरव्यू लिया। इनमें से 30 लोगों को ऑफर लेटर दिया गया और 18 लोग ज़ोमैटो (और ब्लिंकिट जैसी अन्य ग्रुप कंपनियों) में शामिल हो चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच