शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च हुए Tecno Camon 19, Camon 19 Neo स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपए से कम

Tecno Camon 19 Series India: Tecno Camon 19 Neo की कीमत सिंगल 6GB + 128GB मॉडल के लिए 12,499 रुपए है और यह ड्रीमलैंड ग्रीन, आइस मिरर और इको ब्लैक रंगों में आता है। हैंडसेट की बिक्री 23 जुलाई से अमेज़न के माध्यम से शुरू होगी। 

Anand Pandey | Published : Jul 13, 2022 4:58 AM IST

टेक डेस्क. Tecno ने अपनी Camon सीरीज के तहत भारत में नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारत में दो डिवाइस Tecno Camon 19 और 19 Neo लॉन्च किए हैं। दोनों स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपए से कम है। Camon 19 आज भारत में लॉन्च किए गए दो स्मार्टफोन्स का महंगा मॉडल है। दोनों स्मार्टफोन ज्यादातर हार्डवेयर शेयर करते हैं। नियो और वैनिला मॉडल के बीच मुख्य अंतर कैमरा सेटअप का है। फोन में एक पॉली कार्बोनेट बैक पैनल होता है जिसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप हैं। आइए भारत में Tecno Camon 19, Camon 19 Neo की कीमत, फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं।

Tecno Camon 19, Camon 19 Neo Price in India
Tecno Camon 19 सीरीज भारत में बजट स्मार्टफोन सीरीज में ये नई एंट्री है। Camon 19 सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन 5GB वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 14,999 रुपए है। डिवाइस इको ब्लैक, सी साल्ट व्हाइट और जियोमेट्रिक ग्रीन रंगों में आता है। दूसरी ओर, कैमोन 19 नियो की कीमत 12,499 रुपए है। फोन में समान 6GB + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन भी है। यह ड्रीमलैंड ग्रीन, आइस मिरर और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। दोनों फोन 23 जुलाई से अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Latest Videos

Tecno Camon 19, Camon 19 Neo: Specifications
दोनों फोन में 6.58-इंच का फुल HD+ IPS LCD है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन में फ्रंट कैमरे के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट है। दोनों मॉडलों में  60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर से लैस है। प्रोसेसर को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च गया है। दोनों फोन में 5GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ, Camon 19 में 64MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जबकि Camon 19 Neo में 48MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कंपनी ने दो सेंसर के बारे में  अभी कोई जानकारी नहीं दिया है। दोनों फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं और बॉक्स से बाहर 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन  Android 12 पर चलते हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

खुशखबरी! iPhone 14 की लॉन्च डेट आई सामने, एडवांस फीचर देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

Nothing Phone 1 खरीदने वालों को जोरदार झटका! फोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर, जानिए लीक हुई डिटेल्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता