इंडिया में जल्द एंट्री करेंगे Tecno Camon 19 Neo, Tecno Spark 9 स्मार्टफोन, जाने ऑफर और कीमत

Tecno Camon 19 और Camon 19 Neo स्मार्टफोन्स का भारत में लॉन्च होने वाला है। Tecno Mobile ने पिछले महीने दो हैंडसेट पेश किए थे। साथ ही, चीनी मोबाइल फोन निर्माता देश में एक और हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर सकता है। कंपनी ने Tecno Spark 9 स्मार्टफोन के भारत लॉन्च पर भी संकेत दिया है।

टेक डेस्क. रिपोर्ट की माने तो दो नए Tecno स्मार्टफोन हैं जिनमें Tecno Camon 19 Neo, Spark 9 शामिल हैं जो जल्द ही भारतीय बाजारों में दस्तक देंगे। इन दो नए स्मार्टफोन्स को 23-24 जुलाई तक अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्धता के लिए चिह्नित करते हुए अमेज़न पर लिस्ट किया गया है।Tecno Camon 19 Neo और Tecno Spark 9 के दो लिस्टिंग पेज से भी दोनों स्मार्टफोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। अमेज़ॅन पर लिस्टिंग पेजों में दो स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है , स्मार्टफोन के बारे में सवालों के जवाब देने के लिए अमेज़न दोनों स्मार्टफोन्स के लिए क्विज भी आयोजित कर रहा है।

Tecno Camon 19 Neo, Tecno Spark 9: ऑफर

Latest Videos

Amazon पर लिस्टिंग पेज में Tecno Camon 19 Neo और Tecno Spark 9 स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर्स का जिक्र है। Tecno Camon 19 Neo और Tecno Spark 9 दोनों में ICICI और SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10% बचत विकल्प होगा। इनके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स के लिए Amazon Pay बेनिफिट्स भी होंगे।

Tecno Camon 19 Neo: प्रमुख स्पेसिफिकेशन, डिटेल्स

अमेज़न लिस्टिंग के अनुसार Tecno Camon 10 Neo 6.8-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। यह पीछे की तरफ 48MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ-साथ 32MP सॉफ्टलाइट सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसमें 6GB रैम होगी जिसे 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस एनएफसी इनेबल होगा। Tecno Camon 10 Neo तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें Ice Mirror, Eco Black और Dreamland Green शामिल हैं। इसे 23-24 जुलाई तक अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।

Tecno Spark 9: की स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno Spark 9 पर चलते हुए, यह स्मार्टफोन Amazon के अनुसार 6.6-इंच HD + डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। अंदर की तरफ इसमें मीडियाटेक G37 ऑक्टा-कोर SoC, 6GB रैम के साथ वर्चुअल 5GB रैम और बूट करने के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह एंड्रॉइड 12 पर चलेगा और लिस्टिंग में कैमरों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन इमेज  पीछे की तरफ ट्रिपल-लेंस सेटअप की पुष्टि करती हैं। इसे 23-24 जुलाई तक Amazon Prime Day Sale के दौरान भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- 

10 हजार रुपए से भी कम कीमत में आज लॉन्च होगा Lava Blaze 4G देसी स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Airtel ने दी खुशखबरी! पेश किए 4 नए किफायती प्रीपेड प्लान, यूजर्स को अब मिलेंगे ये बेनिफिट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल