इंडिया में लॉन्च हुई Tecno POP 5 LTE स्मार्टफोन, फीचर्स जान खरीदने का मन करेगा

POP 5 LTE में 8MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे की तरफ AI लेंस है।

टेक डेस्क. Tecno ने आज भारत में कंपनी के लेटेस्ट POP 5 सीरीज स्मार्टफोन Tecno POP 5 LTE को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में लॉन्च किए गए Tecno POP 5 LTE में 6.52-इंच IPS LCD डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ है। डिवाइस मीडियाटेक के हीलियो A25 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में 8MP का डुअल-कैमरा सेटअप, 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। टेक्नो पीओपी 5 एलटीई में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 480 निट्स ब्राइटनेस है।

Tecno POP 5 LTE फीचर्स

Latest Videos

डिवाइस में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है जो 256GB तक अतिरिक्त स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प देता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) को बॉक्स के बाहर HiOS 7.6 स्किन के साथ बूट करता है। जहां तक ​​ऑप्टिक्स की बात है, POP 5 LTE में 8MP का प्राइमरी कैमरा और पीछे की तरफ AI लेंस है। 8MP सेंसर में f/2.0 अपर्चर है।रियर-फेसिंग कैमरा AI पोर्ट्रेट, AI ब्यूटी, 1080P वीडियो, HDR फिल्टर, 16 AI सीन डिटेक्शन और 4X ज़ूम जैसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मोड प्रदान करता है। आगे की तरफ, डिवाइस में 5MP कैमरा है जिसमें f/2.0 अपर्चर है। पूरा पैकेज 5,000mAh की बैटरी से पावर लेता है।

वाटर प्रूफ है स्मार्टफोन 

हैंडसेट में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 80211 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स दिया गया है। अंतिम लेकिन कम से कम, डिवाइस में IPX2 स्पलैश प्रतिरोधी डिज़ाइन और 14 क्षेत्रीय भाषा का सपोर्ट भी दिया गया है। स्क्रीन में केंद्र में एक पानी की बूंद के आकार का नॉचभी शामिल है जिसमें एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। POP 5 LTE मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर 12nm Helio A25 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है।

ये भी पढ़ें- 

ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन, जेब पर नहीं डालेंगे बोझ

2 घंटे तक Google Pay का सर्वर रहा डाउन, UPI पेमेंट करने वालों की हुई फजीहत, Twitter पर मचा बवाल

अपने फोन में ऐसे सेटअप करें Jio Autopay फीचर, रिचार्ज खत्म होने पर ऑटोमैटिक हो जाएगा रिचार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts