इंडिया में जल्द लॉन्च होगा Tecno Pop 5 Pro बजट स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स से होगा लैस

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन पहले लॉन्च हुए Pop 5 LTE का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है जिसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 5:35 AM IST

टेक डेस्क. Tecno ने भारत में पिछले हफ्ते ही अपना पहला Pop सीरीज हैंडसेट Tecno Pop 5 LTE लॉन्च किया। ब्रांड अब देश में एक और Pop सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Tecno ने सोशल मीडिया चैनलों पर Tecno Pop 5 Pro इंडिया लॉन्च के टीज़र को शेयर किया है। टीज़र से पता चलता है कि Pop 5 Pro में 6,000mAh की बैटरी और डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मौजूद है।

Tecno Pop 5 LTE फीचर्स

Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन पहले लॉन्च हुए Pop 5 LTE का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है जिसे हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था। आने वाले Pop 5 Pro को हाल ही में PassionateGeeks द्वारा लीक किया गया था। लीक से पता चला है कि हैंडसेट 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा, और देश में 2GB + 32GB वैरिएंट में लॉन्च होगा। यह 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा जिसकी पुष्टि कंपनी पहले ही कर चुकी है। हैंडसेट को मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड किया जा सकता है।

Tecno Pop 5 LTE स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन एक 6.53-इंच एचडी + आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें 720 × 1600 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पैनल में वाटर ड्रॉप नॉच के अंदर फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर है। डिवाइस देश में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। Tecno यूजर को माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को और 256GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर आधारित HiOS 7.6 के साथ प्री-लोडेड आता है।

Tecno Pop 5 LTE का कैमरा

कैमरों की बात करें तो स्मार्टफोन f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का रियर कैमरे के साथ आता है। इसे AI लेंस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए, हैंडसेट में 5MP का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फ़ीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में आपको डुअल-सिम, 4G, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS मिलता है। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी है, और एफएम रेडियो का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में IPX2 रेटिंग दी गई है जो इसे स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती है। देश में इसकी कीमत 6,299 रुपए है।

ये भी पढ़ें- 

Flipkart Big Saving Days Sale: प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रहा 3 हजार रुपए का बंपर छूट, कीमत में हुई भारी कटौती

अगर फ़ोन की स्टोरेज हो गई है फुल, तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो, स्मार्टफोन नहीं होगा कभी हैंग

इंडिया में तहलका मचाने आ रही Vivo X80 सीरीज स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Share this article
click me!