WhatsApp पॉलिसी अपडेट से Telegram को जबरदस्त फायदा, जनवरी में सबसे ज्यादा किया गया डाउनलोड

वॉट्सऐप (WhatsApp) की प्राइवेसी पॉलिसी विवाद से सबसे ज्यादा फायदा टेलिग्राम (Telegram) ऐप को हुआ है। टेलिग्राम ने जनवरी 2021 में टिकटॉक (TikTok) को सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए नॉन-गेमिंग ऐप के तौर पर पीछे छोड़ दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 3:17 PM IST

टेक डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) की प्राइवेसी पॉलिसी विवाद से सबसे ज्यादा फायदा टेलिग्राम (Telegram) ऐप को हुआ है। टेलिग्राम ने जनवरी 2021 में टिकटॉक (TikTok) को सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए नॉन-गेमिंग ऐप के तौर पर पीछे छोड़ दिया है। यह जानकारी सेंसर टावर (Sensor Tower) की रिपोर्ट में दी गई है। जानकारी के मुताबिक, टेलिग्राम मैसेजिंग ऐप को 63 मिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया, जो जनवरी 2020 की तुलना में 3.8 फीसदी ज्यादा है। जाहिर है, इसे वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े विवाद का फायदा मिला है। वॉट्सऐप यूजर्स ने नए नियम और शर्तों की वजह से दूसरे ऑप्शन की तलाश शुरू कर दी है।

एप्पल के ऐप स्टोर पर है चौथे नंबर पर
टेलिग्राम को गूगल के प्ले स्टोर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया। वहीं, एप्पल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में यह चौथे नंबर पर है। iOS डिवाइसेस  पर टिकटॉक जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है। इसके बाद यूट्यूब  (YouTube) और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) रहा है। 

टिकटॉक का डाउनलोड 10 लाख पार
टिकटॉक का डाउनलोड जनवरी 2021 में 10 लाख के आंकड़े को पार कर गया। वहीं, टेलिग्राम दिसंबर 2020 के नौवें स्थान से बढ़ कर जनवरी 2021 में पहले स्थान पर पहुंच गया। टेलिग्राम के 63 मिलियन डाउनलोड में से 24 फीसदी डाउनलोड भारत में हुए। इंडोनेशिया में यह 10 फीसदी रहा।

Signal को भी हुआ फायदा
वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का फायदा सिर्फ टेलिग्राम को ही नहीं हुआ है, दूसरे मैसेजिंग ऐप्स को भी इसका फायदा मिला है। इससे सिग्नल (Signal) मैसेजिंग ऐप के डाउनलोड में भी बड़ा उछाल आया है। गूगल प्ले स्टोर पर सिग्नल दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप रहा। एप्पल ऐप स्टोर पर भी यह टॉप 10 में शामिल है। सिग्नल के डाउनलोड में तब सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला था, जब SpaceX और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद सिग्नल की पॉपुलैरिटी बढ़ी थी और वॉट्सऐप को पूरी दुनिया में आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

Share this article
click me!