WhatsApp को टक्कर देने के लिए Telegram ने कसी कमर, लेकर आया कई नए फीचर्स

 पिछले दिनों  मैसेजिंग ऐप Telegram के सीईओ Pavel Durov ने WhatsApp को खतरनाक ऐप बताते हुए यूजर्स से Telegram उपयोग करने के लिए कहा था

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 8:28 AM IST

नई दिल्ली: पिछले दिनों  मैसेजिंग ऐप Telegram के सीईओ Pavel Durov ने WhatsApp को खतरनाक ऐप बताते हुए यूजर्स से Telegram उपयोग करने के लिए कहा था। साथ ही Durov ने Amazon के सीईओ Jeff Bezos को भी Telegram इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। वहीं अब Telegram अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए Telegram 5.15 अपडेट लेकर आया है जिसमें कई नए फीचर्स की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा नए अपडेट में प्रोफाइल पेज को भी अपडेट किया गया है जो कि यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। 

Telegram blog पर कंपनी ने अपने अपडेट के बारे में जानकारी दी है और यह भी बताया है कि Telegram 5.15 अपडेट में कई नए फीचर्स दिए हैं। 

Latest Videos

Fast Media Viewer: इस फीचर की मदद से यूजर्स मीडिया फाइल्स को स्क्रीन के राइट या लेफ्ट ऐज में स्क्रॉल कर सकते हैं। Fast Media Viewer का उपयोग यूजर्स केवल ऐप के ऑल मीडिया सेक्शन्स में ही कर सकते हैं। 

Updated Profile Pages: नए अपडेट में दूसरा सबसे खास फीचर Updated Profile Pages है और इसमें प्रोफाइल पेज को रिडिजाइन किया गया है। अपडेट के बाद यूजर्स आसानी से स्क्रॉल करके अपने saved contacts की प्रोफाइल पिक्चर देख पाएंगे। इसके अलावा इसमें पहले की तुलना में अधिक फंक्शन ऐड किए गए हैं। अब यूजर्स आसानी से फोटोज, वीडियो और लिंक देखने के अलावा उन्हें शेयर भी कर सकेंगे। 

People Nearby 2.0: इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि Telegram यूजर्स आपस में कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स पर टैप करने के बाद People Nearby ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी एक्टिव यूजर्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी। 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता