Telegram में ऐड हुए ये खास फीचर्स, अब खुद से सेट कर पाएंगे मनपसंद टोन

Telegram के नए अपडेट के बाद अब यूजर खुद का नोटिफिकेशन टोन बना सकते हैं इसके साथ वो चैट को म्यूट और मैसेजों को ऑटो-डिलीट करने के लिए कस्टम टाइम सेट कर सकते हैं। 

टेक डेस्क. WhatsApp के कट्टर प्रतिद्वंद्वी Telegram ने अपने ऐप में नई फीचर्स अपडेट की घोषणा की है। यह अपडेट कंपनी द्वारा डाउनलोड मैनेजर, नया अटैचमेंट मेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग फीचर पेश करने के बमुश्किल एक महीने बाद आया है। नए स्प्रिंग अपडेट में, टेलीग्राम अब यूजर को अपने स्वयं के नोटिफिकेशन टोन बनाने, चैट को म्यूट करने या मैसेजों को ऑटो-डिलीट करने के लिए कस्टम टाइम सेट करने जैसे फीचर्स को ऐड किया है। 

1. कस्टम नोटिफिकेशन साउंड:

Latest Videos

इस नए अपडेट के साथ यूजर पसंदीदा म्यूजिक या यहां तक ​​कि मेम्स सहित अपना स्वयं का नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं। उन्हें केवल छोटी ऑडियो फ़ाइल या चैट में वॉइस मैसेज को टैप करने की आवश्यकता होगी, ताकि वह इसे अपनी चैट में जोड़ सके। इसे किसी भी चैट में इस्तेमाल किया जा सकता है। टोन ऑडियो फ़ाइलों का सपोर्ट 5 सेकंड से कम और 300KB से कम आकार के होते हैं।

2. कस्टम म्यूट ड्यूरेशन:

किसी स्पेसिफिक चैट के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट को परमानेंटली म्यूट करने के लिए आप चाट में जाकर Disable Sound पर टैप कर सकते हैं। अलर्ट को मॉडिफाई करना भी संभव है। यूजर अब म्यूट साउंड नोटिफिकेशन या नोटिफिकेशन को पूरी तरह से बंद करने के लिए म्यूट ऑप्शन में से एक चुन सकते हैं।

3. प्रोफाइल में नया ऑटो-डिलीट मेनू: 

अपडेट के एक हिस्से के रूप में, टेलीग्राम ने ऑटो-डिलीट के लिए टाइमर सेटिंग्स को एक्टिव करने के लिए टैप की संख्या कम कर दी है। इसे अब चैट इन्फो पेज पर थ्री-डॉट मेन्यू से इनेबल किया जा सकता है।

4. फ़ॉर्वर्डेड मैसेज में रिप्लाई :

नए अपडेट के बाद आप जब कोई मैसेज अन्य चैट पर फॉरवर्ड किया जाता है, तो यूजर अब रिप्लाई प्रीव्यू भी देख पाएंगे। यदि आप किसी मैसेज को किसी से छुपाना है और आप उसे कहीं और फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो आप सेंडर का नाम और मीडिया कैप्शन को हाईड कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः- 

जाने कैसे काम करेगा iPhone 14 का सेटेलाइट फीचर, बिना नेटवर्क इमरजेंसी में कर पाएंगे कॉल और मैसेज

इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, देने होंगे महीने के चार्ज

अगर आपका भी लैपटॉप होता है ज्यादा गर्म तो इन 5 बातों का रखे ध्यान, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव