तो क्या एलन मस्क होंगे ट्विटर के नए मालिक, टेस्ला के सीईओ के प्रस्ताव पर सोशल मीडिया कंपनी करेगी सोच विचार

ट्विटर बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराने एलन मस्क ने ठुकराने के बाद उल्टे एक नया प्रस्ताव देकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। मस्क ने ट्विटर के सभी शेयर्स खरीदने का प्रस्ताव दे दिया है।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 14, 2022 5:19 PM IST / Updated: Apr 14 2022, 10:54 PM IST

वाशिंगटन। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर (Twitter) ने गुरुवार को कहा कि उसका बोर्ड सोशल मीडिया कंपनी (Social Media Company) का अधिग्रहण करने के लिए टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) के एक अवांछित, गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगा। ट्विटर ने एक बयान में कहा, "ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कंपनी (Twitter Board of Directors) और सभी ट्विटर स्टॉकहोल्डर्स के सर्वोत्तम हित के बारे में विचार विमर्श के साथ प्रस्ताव की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगा।"

54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने की पेशकश

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति ने गुरुवार से पहले एक अद्यतन 13D फाइलिंग में यह पेशकश की। मस्क ने 100 प्रतिशत ट्विटर को 41.39 अरब डॉलर में 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद के साथ खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ और अंतिम बोली की पेशकश की है।

क्यों ट्विटर खरीदना चाहते हैं मस्क

मस्क ने अपनी फाइलिंग में कहा, "मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मैं दुनिया भर में मुक्त भाषण के लिए मंच बनने की क्षमता में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना ​​​​है कि स्वतंत्र भाषण एक कामकाजी लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है। हालांकि, अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो पनपेगी और न ही अपने मौजूदा स्वरूप में इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी।

ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से मस्क का इनकार

ट्विटर की ओर मस्क का नवीनतम कदम माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बीते दिनों खरीदी थी। मस्क ने 53.5 मिलियन शेयर्स खरीदे थे। ट्विटर के बड़े पैमाने पर शेयर्स खरीदने के बाद ट्विटर बोर्ड में उनको रखने का ऐलान किया गया था। साथ ही यह शर्त रखी गई थी कि मस्क अगले दो सालों तक 14 प्रतिशत से अधिक शेयर नहीं खरीदेंगे। हालांकि, बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को एलन मस्क ने ठुकरा दिया था।
 

Share this article
click me!