Airtel Xstream Box में हुई है 499 रूपए की कटौती, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Published : Mar 25, 2022, 01:29 PM IST
Airtel Xstream Box में हुई है 499 रूपए की कटौती, इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

सार

एयरटेल ने एक नया एक्सस्ट्रीम प्रीमियम बंडल पेश किया है जहां ग्राहक क्रमशः 149 रूपए और 1499 रूपए की कीमत वाले मासिक या वार्षिक विकल्प के बीच चयन कर सकते हैं।

टेक डेस्क: साल 2019 में आए Airtel Xstream बॉक्स को अब भारत में कीमत में कटौती मिली है। Airtel ने एक्सस्ट्रीम बॉक्स की कीमत 499 रूपए घटाकर 2,000 रूपए कर दी है जिसकी पहले इसकी कीमत 2,499 रूपए थी। कम कीमत केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो एक्सस्ट्रीम बॉक्स विकल्प के साथ एक नया एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन खरीद रहे हैं। आइए एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स की फीचर्स और भारत में कितनी कीमत है पर करीब से नज़र डालें।

ये भी पढ़ें-इंडिया में दिल लूटने आया मिनटों में चार्ज होने वाला Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

 भारत में 2,000 रूपए में खरीद सकते हैं Airtel Xstream Box

 DreamDTH की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सस्ट्रीम बॉक्स की कम कीमत केवल कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरों के माध्यम से नए कनेक्शन के लिए लागू है। इसे लिमिटेड पीरियड ऑफर के तौर पर उपलब्ध बताया जा रहा है। 2,000 रूपए की कीमत दिखाने के लिए एयरटेल की वेबसाइट को अपडेट किया गया है। Airtel Xstream Box पहले  2,499 रूपए में उपलब्ध था। कंपनी अपने नए ग्राहकों को कई तरह की ओटीटी सेवाएं भी दे रही है, जिनमें डिज्नी + हॉटस्टार, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, इरोस नाउ, हंगामा और अन्य सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-Samsung ने चोरी छिपे इंडिया में लॉन्च किया Galaxy A53 स्मार्टफोन, धांसू कैमरे के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

क्या है Airtel Xstream Box

एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स एंड्रॉइड टीवी ओएस पर चलता है, जो एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित है और इसमें Google के प्ले स्टोर और कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। एयरटेल का एक्सस्ट्रीम बॉक्स न केवल ओटीटी को सपोर्ट करता है बल्कि डीटीएच सेवाओं के साथ भी काम करता है। बॉक्स खरीदने के इच्छुक उपभोक्ताओं को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपने एयरटेल अपनी डीटीएच और ओटीटी सेवाओं को एक्टिव रखने के लिए डीटीएच खाते को न्यूनतम मासिक राशि 153 रूपए के साथ रिचार्ज करना होगा। 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स