Ather 450X Gen 3: 146 km की लॉन्ग रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

Ather 450X Gen 3: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्ट-अप एथर एनर्जी ने जेन 3 450X और 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रमशः 1.39 लाख रुपये और 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किए हैं। 

ऑटो डेस्क. एथर 450X में अब एक बिल्कुल नया अवतार है, जो एक बार चार्ज करने पर बड़ी रेंज और कई नई फीचर का वादा करता है जो आउटगोइंग मॉडल में देखने को नहीं मिलता था। कंपनी ने एथर 450 प्लस को अधिक मामूली परफॉरमेंस और इसी कीमत के साथ पेश किया है। इनके साथ, एथर एनर्जी देश में चल रही ईवी क्रांति के हिस्से के रूप में भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती संख्या के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती है। नए ईवीएस को हाल ही में एक लॉन्च इवेंट में एथर की थर्ड जेनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया गया था। 

Ather 450X Gen 3: कीमत

Latest Videos

नई जेन 3 एथर 450X को भारत में 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, एथर 450 प्लस की कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत हर शहर में अलग-अलग होती है, और औसतन, इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पुराने मॉडलों की तुलना में लगभग 5,000 रुपये महंगे हैं। एथर अपने नए ईवी की खरीद पर लीजिंग और लोन विकल्प भी प्रदान कर रहा है और इच्छुक खरीदार ऑफिशियल एथर वेबसाइट पर इनके लिए ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं।

Ather 450X Gen 3: की रेंज 

एथर 450X जेन 3 पिछले मॉडल की 2.9kWh यूनिट के मुकाबले 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी से संचालित है। एथर का दावा है कि यह  इको मोड में 105 किमी और राइड मोड में 85 किमी रेंज में तब्दील हो जाती है, जबकि पिछले मॉडल में इको मोड में 85 किमी और राइड मोड में 70 किमी की दूरी तय की गई थी। दूसरी ओर, 450 प्लस अब राइड मोड में 60 किमी के बजाय 70 किमी और इको मोड में 70 किमी के मुकाबले 85 किमी की दूरी तय कर सकता है। 

Ather 450X Gen 3: के फीचर्स 

बड़ी बैटरी के चलने से, 0 - 80 प्रतिशत चार्जिंग समय भी 55 मिनट बढ़ गया है जबकि 0 - 100 प्रतिशत चार्ज समय 5 मिनट (5 घंटे और 40 मिनट) कम हो गया है। इसके अलावा, Gen 3 में 2GB RAM और 16GB ROM भी मिलता है। यह पुरे UI को तेज़ बनाना चाहिए क्योंकि पुराने मॉडल में 1GB RAM और 8GB ROM है। दूसरें बड़े बदलावों की बात करें तो डिज़ाइन किए गए रियर-व्यू मिरर और नए 12-इंच MRF टायर शामिल हैं, जो एक राउंडर प्रोफाइल के साथ हैं। एथर 450X जेन 3 पिछले मॉडल के 108 किग्रा के विपरीत 111.6 किग्रा वजन का वजन है। 

यह भी पढ़ेंः- 

रांची में इन दो क्लासिक कारों के साथ स्पॉट किये गए पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी : देखें वीडियो

Citroen ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती एसयूवी कार, Punch और Sonet को देगी कड़ी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts