स्टूडेंट के लिए Infinix ने लॉन्च किया बेहद ही सस्ता बजट लैपटॉप, कीमत 25 हजार से कम, जानें फीचर्स

Infinix INBook X1 Neo Launched : बजट लैपटॉप को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी इस लैपटॉप को 25,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च की है। लैपटॉप का डिजाइन बेहद आकर्षक है। 

टेक डेस्क. Infinix ने भारत में लैपटॉप बाजार में दिसंबर 2021 में Infinix InBook X1 सीरीज़ लॉन्च किया था। जून 2022 में, ब्रांड ने INBook X1 स्लिम को 35,999 रुपये से शुरू किया। अब, कंपनी ने Infinix INBook X1 Neo नाम से लैपटॉप की एक नई सीरीज लॉन्च की है, जिसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है। INBook X1 Neo स्टूडेंट के लिए बनाया गया एंट्री-लेवल विंडोज लैपटॉप है। यह एक इंटेल प्रोसेसर से लैस है और विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। आइए लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

Infinix INBook X1 Neo: भारत में कीमत 

Latest Videos

INBook X1 Neo के 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। लैपटॉप की बिक्री 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Infinix INBook X1 Neo: की स्पेसिफिकेशन्स 

Infinix INBook X1 Neo में 14-इंच की फुल HD स्क्रीन है जिसमें 100% sRGB और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। लैपटॉप 8GB रैम और 256GB NVMe PCle 3.0 SSD स्टोरेज ऑप्शन के साथ Intel Celeron N5100 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। डिजाइन की बात करें तो INBook X1 Neo एक अल्ट्रा-टिकाऊ एल्यूमीनियम मेटल बॉडी से बना हुआ है और इसका वजन 1.24 किलोग्राम है और यह 14.8 मिमी मोटा है जो इसे पतला और हल्का बनाता है।

Infinix INBook X1 Neo: के फीचर्स 

लैपटॉप में 50Whr की बैटरी लगी है, जिसे पूरे एक दिन तक इस्तेमाल करने के लिए रेट किया गया है। इसके साथ 45W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग है। पोर्ट ऑप्शन की बात करें तो INBook X1 Neo एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए, दो यूएसबी टाइप-सी, एक एसडी कार्ड स्लॉट और एक हेडफोन जैक के साथ आता है। लैपटॉप में डुअल स्टारलाइट फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा है। यह डीटीएस साउंड सिस्टम, बैकलाइट कीबोर्ड और विंडोज 11 ओएस शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

Noise ColorFit Pro 2 से BoAt Xtend: ये है भारत में 3,000 रुपए से कम कीमत वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल