Apple लवर्स के लिए Good News ! महज 29,900 रुपए में मिल रहा iPhone SE 3, देखें ऑफर और शर्तें

Apple प्रीमियम रिसेलर द्वारा बड़े पैमाने पर iPhone SE 3 की कीमत में गिरावट की घोषणा की गई है। आप इसे मात्र Rs. 29,900 रुपए में खरीद सकते हैं। ऑफर के साथ कुछ नियम और शर्ते भी लागू हैं। 

Anand Pandey | Published : May 16, 2022 7:02 AM IST

टेक डेस्क. iPhone खरीदारों के लिए, पिछले कुछ सप्ताह बहुत शानदार रहे हैं। एक तरफ, बड़े ई-रिटेलर्स ने बड़े पैमाने पर कीमतों में कटौती पर विभिन्न आईफोन मॉडल दिए हैं, दूसरी तरफ प्रमाणित विक्रेता भी आईफोन पर आकर्षक ऑफर और कैशबैक लेकर आए हैं। ऐसा ही एक प्रीमियम Apple विक्रेता iStore India iPhone SE 3 पर भारी छूट दे रहा है। अगर आप कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर को मिलाने में सफल होते हैं, तो आप iPhone SE 3 को सिर्फ 29,900 रुपए में खरीद सकते हैं। आईफोन एसई 3 रेड, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं ऑफर और डिस्कॉउंट के बारे में। 

iStore India पर iPhone SE 3 की कीमत में गिरावट

Latest Videos

ऐप्पल इंडिया स्टोर iPhone SE 3 को सिर्फ 29,900. रुपए में बेच रहा है। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो आप इस पर और एक्स्ट्रा  1000 रुपए की बचत करने वाले हैं। अगर आपके पास पुराना  iPhone 8 64 GB स्मार्टफोन अच्छी और ठीक कंडीशन में है तो आप इसे  iPhone SE 3 से एक्सचेंज करके 13000 रुपए की छूट ले सकते हैं। इन सरे कार्ड ऑफर और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर आप  iPhone SE 3 पर  14000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह ऑफर iPhone SE 3 के 128GB और 256GB वेरिएंट पर भी लागू है। जहां iPhone 13 128GB को 48,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत 58,900 है। ऑफर में आप iPhone 13 128GB को सिर्फ 34,900 रु और iPhone 13 256GB वेरिएंट को सिर्फ 44,900 रुपए में खरीद सकते हैं। 

IPhone SE 3: स्पेसिफिकेशंस

IPhone SE 3 ने अपने पुराने iPhone SE 2020 के समान कॉम्पैक्ट लुक को बरकरार रखा है। इसमें 4.7 इंच का डिस्प्ले है। हालांकि स्मार्टफोन को अपग्रेडेड प्रोसेसर और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें पीछे की तरफ f/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ सिंगल 12MP कैमरा सेंसर है। रियर कैमरा डीप फ्यूजन, स्मार्ट एचडीआर 4 और फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें 7MP का फ्रंट सेंसर भी है। फोन में 6-कोर सीपीयू के साथ ए15 बायोनिक प्रोसेसर है।

यह भी पढ़ेंः- 

लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हुआ Samsung Galaxy Tab S6 Lite, जानिए फीचर्स और कीमत

Motorola Edge 30: इंडिया में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, देखिए कीमत और फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता