Oppo Watch Free इस दिन हो रही इंडिया में लॉन्च, 5 मिनट की चार्जिंग से चलेगी पूरे दिन

ओप्पो वॉच फ्री को चीन में CNY 599 की कीमत पर बेचा जाता है जो भारत में लगभग 7,000 रुपए है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 6:44 AM IST

टेक डेस्क. आधिकारिक वेबसाइट पर Oppo Watch Free को टीज़ करने के बाद, Oppo ने पुष्टि की है कि यह भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होगा। डिवाइस 4 फरवरी को एक ऑनलाइन इवेंट में Reno 7 Series के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इस खबर की घोषणा की। ओप्पो वॉच फ्री का चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 1.64-इंच 2.5D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है और यह ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस का चीन वैरिएंट एनएफसी को सपोर्ट करता है, हालांकि, यह कन्फर्म नही है कि कंपनी भारत में एनएफसी सपोर्ट के साथ घड़ी लॉन्च करेगी या नहीं। 

From your daily schedule to following a healthy routine, plan anything and everything with #OPPOWatchFree. Designed to perfection, it ensures a seamless experience like never before.
Launching on 4th Feb! pic.twitter.com/6gLpNLdXKc

Latest Videos

— OPPO India (@OPPOIndia) February 1, 2022 ong>Oppo Watch Free की भारत में संभावित कीमत

 

ओप्पो वॉच फ्री को चीन में CNY 599 की कीमत पर बेचा जाता है जो भारत में लगभग 7,000 रुपए है। हम अनुमान लगा सकते हैं कि इम्पोर्ट टैक्स को मिलाकर ओप्पो भारत में वॉच फ्री को लगभग 8,000 रुपए से 9,000 रुपए में बेचेगा। मौजूदा Oppo Watch को भारत में 14,999 रुपए में बेचा जाता है। यह दो रंगों- ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध है।

 

Oppo Watch Free स्पेसिफिकेशन

Oppo का दावा है कि डिवाइस की 230mAh की बैटरी 14 दिनों की बैटरी लाइफ देगी। आगामी ओप्पो वॉच फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगी और 5 मिनट की चार्जिंग के साथ पूरे दिन की बैटरी लाइफ देगी। इसके अलावा, वॉच फ्री 5ATM दबाव तक पानी प्रतिरोधी है और इसमें 19 मिमी का पट्टा होगा। इसका वजन बिना स्ट्रैप के 20.9 ग्राम और स्ट्रैप के साथ 32.6 ग्राम है। ध्यान दें कि ओप्पो वॉच फ्री के चीनी वैरिएंट में जीपीएस चिप नहीं है।

Oppo Watch Free की फीचर्स

ओप्पो वॉच फ्री में सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 1.64 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। कहा जाता है कि इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, एंबियंट लाइट सेंसर और सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर भी है। यह 100 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है, जिनमें से छह के लिए ऑटोमैटिक ट्रैकिंग है। इसमें दौड़ना, चलना, तैरना, आउटडोर साइकिल चलाना और रोइंग मशीन शामिल हैं। यह उन सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा जिनमें Android 6.0 या इसके बाद के वर्जन और iOS 10.0 और इसके बाद के वर्जन मौजूद हों।

ये भी पढ़ें- 

इसी महीने इंडिया में लॉन्च होगा Motorola का धाकड़ स्मार्टफोन Moto Edge 30 Pro, देखें फीचर्स और कीमत

WhatsApp यूजर ध्यान दे ! गलती से भी ना करें इस ऐप का इस्तेमाल, वरना लीक हो सकता है आपका डेटा

Flipkart Sale 2022: iPhone 13 Mini पर मिल रहा 4,500 रुपए का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर