Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 8 खतरनाक ऐप्स खाली कर देंगे आपका बैंक अकाउंट, फौरन कर दें डिलीट

अगर आप भी प्लेस्टोरे से बिना सोचे कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइये। गूगल प्लेस्टोरे पर मैलवेयर से इन्फेक्टेड 8 ऐप पाई गई हैं। 

Anand Pandey | Published : Jul 18, 2022 3:23 PM IST

टेक डेस्क. एंड्रॉइड मैलवेयर-प्रवण ऑपरेटिंग सिस्टमों में से एक है। Google के सुरक्षा उपायों के बावजूद, Android स्मार्टफोन में मैलवेयर होना या समझौता होना कोई पूरी तरह से अनसुनी बात नहीं है। अब, Autolycos नाम के एक मैलवेयर ने Google Play Store पर अपनी जगह बना ली है और इसे Play Store पर आठ लोकप्रिय ऐप्स के साथ बंडल किया गया है, इन ऐप के अभी तक लगभग 3 मिलियन से अधिक डाउनलोड हुए हैं।

Google ने हटाए ऐप 

Autolycos नाम के मैलवेयर की खोज सुरक्षा शोधकर्ता मैक्सिम इंग्राओ ने की थी और इसकी सूचना सबसे पहले ब्लेपिंग कंप्यूटर ने दी थी। मैलवेयर कम से कम आठ एंड्रॉइड ऐप में मौजूद पाया गया है, जिनमें से सभी को अब Google ने हटा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आठ एप्लिकेशन को रिपोर्ट की शुरुआती प्ले स्टोर से हटाने में Google को छह महीने लग गए।

प्राइवेट जानकारी को कर रहे थे लीक 

एक दूसरे ब्राउज़र पर URL एक्टिव करके मैलवेयर शब्द और इसे बाहरी वेबव्यू लोड करने के बजाय HTTP अनुरोधों पर इंजेक्ट करते हैं। यह एसएमएस कॉन्टेंट को पढ़ने की अनुमति का भी अनुरोध करता है, ताकि संक्रमित ऐप्स आपके टेक्स्ट मैसेज को भी देख सकें, जिसका मतलब है कि ये मैलवेयर बैंकिंग या वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसी ऐप से आपको बचने की जरुरत है। 

इन ऐप्स को करें फोन से तुरंत डिलीट 

Vlog Star Video Editor (1 million downloads)
Creative 3D Launcher (1 million downloads)
Wow Beauty Camera (100,000 downloads)
Gif Emoji Keyboard (100,000 downloads)
Razer Keyboard & Theme (10,000 downloads)
Freeglow Camera 1.0.0 (5,000 downloads)
Coco Camera v1.1 (1,000 downloads)

सोशल मीडिया पर किया जा रहा था शेयर 

ऐसी ऐप्स को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रचारित किया गया जहां यह एडवरटाइजिंग के माध्यम से यूजर तक पहुंचता है। संक्रमित होने वाले ऐप्स कीबोर्ड थीम, लॉन्चर ऐप्स, फ़िल्टर वाले कैमरा ऐप्स और पसंद जैसी चीज़ें प्रदान करते हैं। आठ में से दो ऐप जो संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से प्रत्येक के पास एक मिलियन से अधिक डाउनलोड थे। 

यह भी पढ़ेंः- 

अब बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए दिन –रात ऐसे चलाएं Netflix, Jio यूजर को करना है ये छोटा काम

Noise ColorFit Pro 2 से BoAt Xtend: ये है भारत में 3,000 रुपए से कम कीमत वाली बेहतरीन स्मार्टवॉच

Share this article
click me!