यह है BSNL का सबसे सस्ता टैरिफ वाउचर, 19 रुपए में कर सकते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग

बीएसएनएल (BSNL) ने सबसे सस्ता स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किया है। 19 रुपए के इस वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

टेक डेस्क। पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL)अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए प्लान लॉन्च करती रहती है। अभी हाल ही में बीएसएनएल ने सबसे सस्ता स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किया है। 19 रुपए  के इस वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वैसे तो बीएसएनएल ने 1.4 जीबी डाटा वाला प्लान भी लॉन्च किया है, लेकिन 19 रुपए वाले स्पेशल वाउचर से सिर्फ कॉलिंग की जा सकती है। इसके साथ बीएसएनएल ने और भी कई स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किए हैं। जानते हैं इनके बारे में।

19 रुपए वाला वॉइस ओनली वाउचर
यह बीएसएनएल का सबसे सस्ता टैरिफ वाउचर है। इस वाउचर में अलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी है, लेकिन कॉल्स पूरी तरह मुफ्त नहीं हैं। इसमें 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉल के लिए चार्ज देना होगा। इस वाउचर के जरिए किसी भी नेटवर्क पर कॉल किया जा सकता है। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है।

Latest Videos

99 रुपए वाला वाउचर
बीएसएनएल के 99 रुपए वाले वाउचर में भी अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा है। इस वाउचर में रोजाना 250 मिनट की लिमिट है। हर कॉल के बाद कस्टमर को बेस टैरिफ के हिसाब से चार्ज देना होगा। इसके साथ ही प्रीमियम नंबर और इंटरनेशनल नंबर पर कॉल करने के लिए भी चार्ज देना होता है। वाउचर की वैलिडिटी 22 दिन की है। 

135 रुपए वाला वाउचर
बीएसएनएल के 135 रुपए वाले वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस वाउचर में रोज 300 मिनट की अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 300 मिनट पूरे हो जाने पर कॉलिंग के लिए बेस टैरिफ लगता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है।

209 रुपए वाला वाउचर
बीएसएनएल के 209 रुपए वाले वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इसे रिचार्ज करने पर 25 रुपए का टॉक टाइम मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर 2 सेकंड के लिए 1 पैसा चार्ज लगता है। इसकी वैलिडिटी 90 दिन की है। 

319 रुपए वाला वाउचर
यह बीसएनएल का सबसे महंगा वॉइस ओनली स्पेशल वाउचर है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलत है। इसकी वैलिडिटी 75 दिन की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार