यह है BSNL का सबसे सस्ता टैरिफ वाउचर, 19 रुपए में कर सकते हैं अनलिमिटेड कॉलिंग

बीएसएनएल (BSNL) ने सबसे सस्ता स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किया है। 19 रुपए के इस वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 7:15 AM IST

टेक डेस्क। पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL)अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर नए प्लान लॉन्च करती रहती है। अभी हाल ही में बीएसएनएल ने सबसे सस्ता स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किया है। 19 रुपए  के इस वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वैसे तो बीएसएनएल ने 1.4 जीबी डाटा वाला प्लान भी लॉन्च किया है, लेकिन 19 रुपए वाले स्पेशल वाउचर से सिर्फ कॉलिंग की जा सकती है। इसके साथ बीएसएनएल ने और भी कई स्पेशल टैरिफ वाउचर जारी किए हैं। जानते हैं इनके बारे में।

19 रुपए वाला वॉइस ओनली वाउचर
यह बीएसएनएल का सबसे सस्ता टैरिफ वाउचर है। इस वाउचर में अलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी है, लेकिन कॉल्स पूरी तरह मुफ्त नहीं हैं। इसमें 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉल के लिए चार्ज देना होगा। इस वाउचर के जरिए किसी भी नेटवर्क पर कॉल किया जा सकता है। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है।

Latest Videos

99 रुपए वाला वाउचर
बीएसएनएल के 99 रुपए वाले वाउचर में भी अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा है। इस वाउचर में रोजाना 250 मिनट की लिमिट है। हर कॉल के बाद कस्टमर को बेस टैरिफ के हिसाब से चार्ज देना होगा। इसके साथ ही प्रीमियम नंबर और इंटरनेशनल नंबर पर कॉल करने के लिए भी चार्ज देना होता है। वाउचर की वैलिडिटी 22 दिन की है। 

135 रुपए वाला वाउचर
बीएसएनएल के 135 रुपए वाले वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस वाउचर में रोज 300 मिनट की अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 300 मिनट पूरे हो जाने पर कॉलिंग के लिए बेस टैरिफ लगता है। इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है।

209 रुपए वाला वाउचर
बीएसएनएल के 209 रुपए वाले वाउचर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इसे रिचार्ज करने पर 25 रुपए का टॉक टाइम मिलता है। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर 2 सेकंड के लिए 1 पैसा चार्ज लगता है। इसकी वैलिडिटी 90 दिन की है। 

319 रुपए वाला वाउचर
यह बीसएनएल का सबसे महंगा वॉइस ओनली स्पेशल वाउचर है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलत है। इसकी वैलिडिटी 75 दिन की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech