ये है BSNL का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, 200 रुपए से भी कम मिलेगा रोजाना 2GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी

बीएसएनएल का 187 रुपए का प्रीपेड पैक प्रतिदिन 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, कॉलिंग लाभ और मुफ्त रिंगटोन मिलता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 8:51 AM IST

टेक डेस्क. बीएसएनएल (BSNL) ने देश भर में अपने ग्राहकों के लिए 187 रुपए का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्रति दिन 100 एसएमएस, प्रति दिन 2GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी जैसे कई लाभों के साथ आता है। यूजर्स को फ्री रिंगटोन का भी एक्सेस मिलेगा।  इसकी तुलना में एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया 199 रुपए में एक समान पैक पेश करते हैं।आपको बता दें की बीएसएनएल का प्लान सस्ता तो है लेकिन 4 जी नेटवर्क की कमी अभी भी बीएसएनएल के लिए एक बड़ी समस्या है।  दूसरी ओर, Jio, Airtel और Vi पहले से ही 5G ट्रायल में व्यस्त हैं और 2022 के अंत में स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी की उम्मीद है।

BSNL का 187 रुपए का प्लान 

बीएसएनएल का 187 रुपए का प्रीपेड पैक प्रतिदिन 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, कॉलिंग लाभ और मुफ्त रिंगटोन मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। प्रीपेड पैक को बीएसएनएल की वेबसाइट और थर्ड पार्टी वेबसाइट/ऐप्स के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। बीएसएनएल प्लान प्रति दिन 1GB अतिरिक्त डेटा प्रदान करता है और वैधता भी 4 दिन अतिरिक्त है। लेकिन जैसा कि ऊपर कहा गया है, अधिकांश हिस्सों में अच्छी 4G नेटवर्क की कमी अभी भी एक समस्या है क्योंकि डेटा 3G तक सीमित रहेगा।

Airtel और Jio के प्लान में क्या मिलेगा

BSNL की तुलना में एयरटेल प्रति दिन केवल 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस और 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अन्य लाभों में अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स शामिल हैं।  Jio का 199 रुपए का पैक 1.5GB डेली डेटा, असीमित कॉल और 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। Jio JioTV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security, और Jio Cloud तक का एक्सेज देता है। लास्ट में वीआई (VI) प्लान में 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और वीआई मूवीज का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें- 

लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया iQOO U5 धांसू Smartphone, 50MP की मिलेगा कैमरा, चुटकियों में हो जाएगा चार्ज

जल्द आ रहा Vivo का ये धाकड़ स्मार्टफोन, धूप में गिरगिट की तरह बदलेगा रंग, लुक ने बनाया सबको दीवाना

यहां जानिए WhatsApp पर ऑनलाइन पैसे भेजने से लेकर पैसे मंगाने तक की पूरी प्रोसेस

BGMI लवर्स के लिए बुरी खबर ! बैन हुए 1.4 लाख से भी ज्यादा इंडियन Gaming Account, ना दोहराएं ये गलतियां

 

Share this article
click me!