
नई दिल्ली: लघु वीडियो मंच टिकटॉक ने कहा है कि वह मंच को और बेहतर करने के लिए शैक्षणिक समुदाय और समाज के लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा है। चीन की कंपनी बाइटडांस के पास टिकटॉक का स्वामित्व है। कंपनी ने कहा है कि वह इस मंच के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ाने, उसे बेहतर और सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है।
टिकटॉक ने कहा कि वह कृत्रिम मेधा (एआई) की ताकत का भी इस्तेमाल कर रही है ताकि प्रयोगकर्ताओं को उपयुक्त सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। टिकटॉक फॉर गुड की प्रमुख सुबी चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हम सर्वश्रेष्ठ व्यवहार अपना रहे हैं, शैक्षणिक समुदाय और समाज के लोगों के साथ काम कर रहे हैं। इस मंच पर भागीदार हमारे के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।’’
भारत में टिकटॉक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ है। यह देश में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News