Tinder डेटिंग ऐप कर रहा नई तैयारी, जल्द ही यूजर्स को मिल सकती है ऑडियो-वीडियो की सुविधा

कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने ऐप में ग्रुप लाइव वीडियो और अन्य लव स्ट्रीमिंग तकनीक लाएगी। टिंडर एक डेटिंग ऐप है। इससे पहले टिंडर ने लोगों को उनके वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में बताने का एक नया तरीका भी शुरू किया था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2021 11:45 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच डेटिंग लगभग असंभव सा है। इस बीच टिंडर जैसे डेटिंग ऐप यूजर्स के लिए कुछ नया करने के मूड में हैं। वे डेटिंग ऐप को और मजेदार बनाने के लिए उसे नए तरीके से ला सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिंडर अपने ऐप में एक नया ऑडियो और वीडियो चैट फीचर जोड़ने पर काम कर रहा है। 

ऐप में ग्रुप लाइव वीडियो की सुविधा

कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने ऐप में ग्रुप लाइव वीडियो और अन्य लव स्ट्रीमिंग तकनीक लाएगी।  

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिंडर, ओकक्यूपिड और दूसरे डेटिंग ऐप्स की मूल कंपनी मैच ग्रुप ने अपनी दूसरी तिमाही के दौरान कहा कि वह अपने ऐप में ऑडियो, वीडियो और ग्रुप लाइव स्ट्रीमिंग फीचर लाएंगी। मैच ग्रुप सीईओ स्टार दुबे ने कहा, ये ऑनलाइन डेटिंग ऐप लोगों को मिलाने का एक जरिया है।  

वैक्सीनेशन के लिए दिया था अलग फीचर

इससे पहले टिंडर ने लोगों को उनके वैक्सीनेशन स्टेटस के बारे में बताने का एक नया तरीका भी शुरू किया था। डेटिंग ऐप ने वैक्सीनेशन बैज शुरू किया था, जिसे लगाकर यूजर ये बता सकता था कि उसने वैक्सीन लगवा ली है या नहीं। 

Share this article
click me!