Twitter एक फेसबुक जैसा फीचर लाया है दरअसल अब Twitter डायरेक्ट मैसेज के कॉन्वर्सेशन में आप रिएक्टशन इमोजी यूज कर सकते हैं
नई दिल्ली: Twitter एक फेसबुक जैसा फीचर लाया है। दरअसल अब Twitter डायरेक्ट मैसेज के कॉन्वर्सेशन में आप रिएक्टशन इमोजी यूज कर सकते हैं। ये फीचर फेसबुक में मौजूद है लेकिन Twitter में आपको ये फीचर फेसबुक से थोड़ा अलग दिखेगा।
Twitter के मुताबिक डायरेक्ट मैसेज में इमोजी ऐड करना आसान है। यहां टेक्स्ट और मीडिया अटैचमेंट्स वाले मैसेज में रिएक्शन इमोजी ऐड कर सकते हैं। इसक लिए मैसेज पर जा कर रिएक्शन बटन को क्लिक करना होगा। ये बटन हार्ट और प्लस आइकॉन वाला होगा।
मैसेज पर डबल टैप करके भी आप रिएक्शन इमोजी ला सकते हैं इसके बाद आप यहां दी गई इमोजीज में से सेलेक्ट करके रिएक्ट कर सकते हैं। डबल टैप करने से यहां पॉप अप विंडो के अंदर इमोजी दिखेंगी।
सेंडर को नोटिफिकेशन दिया जाएगा
अगर आप चाहें तो रिएक्शन्स को वापस ले सकते हैं यानी Undo कर सकते हैं। ऐसा करने से वो रिएक्शन आपके पास से और जिसने मैसेज भेजा है, वहां से हट जाएगा। एक ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि अगर आप अपने DM के मैसेज पर रिएक्शन इमोजी यूज करते हैं तो सेंडर को नोटिफिकेशन दिया जाएगा।
अब सवाल ये है कि ट्विटर में एडिट बटन कब दिया जाएगा। इसका हिंट हाल ही में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने दिया है। एक Q&A सेशन में उन्होंने एक सवाल का जवाब देके हुए कहा कि हमने इसके बारे में सोचा था, लेकिन शायद हम इसे कभी न लाएं।