Twitter लाया है फेसबुक जैसा फीचर, ऐसे कर सकते है इस्तेमाल

Twitter एक फेसबुक जैसा फीचर लाया है दरअसल अब Twitter डायरेक्ट मैसेज के कॉन्वर्सेशन में आप रिएक्टशन इमोजी यूज कर सकते हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 1:29 PM IST

नई दिल्ली: Twitter एक फेसबुक जैसा फीचर लाया है। दरअसल अब Twitter डायरेक्ट मैसेज के कॉन्वर्सेशन में आप रिएक्टशन इमोजी यूज कर सकते हैं। ये फीचर फेसबुक में मौजूद है लेकिन Twitter में आपको ये फीचर फेसबुक से थोड़ा अलग दिखेगा।

Twitter के मुताबिक डायरेक्ट मैसेज में इमोजी ऐड करना आसान है। यहां टेक्स्ट और मीडिया अटैचमेंट्स वाले मैसेज में रिएक्शन इमोजी ऐड कर सकते हैं। इसक लिए मैसेज पर जा कर रिएक्शन बटन को क्लिक करना होगा। ये बटन हार्ट और प्लस आइकॉन वाला होगा।

Latest Videos

मैसेज पर डबल टैप करके भी आप रिएक्शन इमोजी ला सकते हैं इसके बाद आप यहां दी गई इमोजीज में से सेलेक्ट करके रिएक्ट कर सकते हैं। डबल टैप करने से यहां पॉप अप विंडो के अंदर इमोजी दिखेंगी।

सेंडर को नोटिफिकेशन दिया जाएगा

अगर आप चाहें तो रिएक्शन्स को वापस ले सकते हैं यानी Undo कर सकते हैं। ऐसा करने से वो रिएक्शन आपके पास से और जिसने मैसेज भेजा है, वहां से हट जाएगा। एक ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि अगर आप अपने DM के मैसेज पर रिएक्शन इमोजी यूज करते हैं तो सेंडर को नोटिफिकेशन दिया जाएगा। 

अब सवाल ये है कि ट्विटर में एडिट बटन कब दिया जाएगा। इसका हिंट हाल ही में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने दिया है। एक Q&A सेशन में उन्होंने एक सवाल का जवाब देके हुए कहा कि हमने इसके बारे में सोचा था, लेकिन शायद हम इसे कभी न लाएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts