क्या चीन के खिलाफ अमूल की क्रिएटिविटी पर भड़का ट्विटर? पोस्ट के बाद अकाउंट सस्पेंड किया; अब दी ये सफाई

अमूल कंपनी का अकांउट 4 जून की शाम को ब्लॉक कर दिया गया था। इसके बाद लोगों का ट्विटर पर गुस्सा भड़क गया। बहरहाल, 5 जून की शाम को ट्विटर ने अमूल का अकाउंट फिर बहाल कर दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 5:49 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 11:25 AM IST

टेक डेस्क। अमूल कंपनी का अकांउट 4 जून की शाम को ब्लॉक कर दिया गया था। इसके बाद लोगों का ट्विटर पर गुस्सा भड़क गया। बहरहाल, 5 जून की शाम को ट्विटर ने अमूल का अकाउंट फिर बहाल कर दिया। अमूल दुग्ध उत्पाद बनाने वाली भारत की बहुत ही पॉपुलर कंपनी है। ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि कहीं ट्विटर ने अमूल के चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार से जुड़े एक क्रिएटिव विज्ञापन को लेकर ट्विटर ने ऐसा कदम तो नहीं उठाया, लेकिन ट्विटर का कहना है कि उसने सुरक्षा संबंधी प्रक्रिया के तहत ऐसा किया था।

ट्विटर ने कहा, सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
यह मामला उठने पर ट्विटर के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि किसी भी अकाउंट की सुरक्षा हमारे लिए बहुत मायने रखती है। अकाउंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम कभी भी सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं करते हैं। इसलिए कभी-कभी अकाउंट होल्डर्स के लिए रीकैप्चा की प्रॉसेस अपनाते हैं। यह प्रक्रिया ऑरिजिनल अकाउंट होल्डर्स के लिए आसान होती है, लेकिन स्पैम और फर्जी खाताधारको के लिए इसमें मुश्किल आती है। 

अमूल को नहीं मिला अभी तक जवाब
अमूल को अकाउंट बंद किए जाने को लेकर अभी तक ट्विटर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। अमूल का अकाउंट 4 जून की रात को ब्लॉक  किया गया था, लेकिन जब यह मुद्दा उठा तो 5 जून की सुबह अकाउंट बहाल कर दिया गया। अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी का कहना है कि उन्होंने ट्विटर से पूछा है कि उनके अकाउंट को क्यों ब्लॉक किया गया, लेकिन उन्हे अभी तक इसका जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं। 


 

Share this article
click me!