अब Twitter पर खुद से नहीं लिखना होगा कैप्शन, जल्द आ रहा नया धांसू फीचर्स

 वीडियो में ऑटो कैप्शन (Twitter Video Auto Captions) का इस्तेमाल एक बार सेलेक्ट होने के बाद दुबारा उसे एडिट नहीं किया जा जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 3:20 AM IST / Updated: Dec 16 2021, 11:21 AM IST

टेक डेस्क. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने वीडियो के लिए ऑटोमैटिक कैप्शन (Automatic Caption) देना शुरू कर दिया है। यह फीचर्स 30 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होंगे, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, जापानी, अरबी, थाई, चीनी और कुछ भाषा शामिल हैं। यह फीचर ट्विटर ऐप के वेब वर्जन के साथ-साथ आईओएस और एंड्रॉइड वर्जन पर भी काम करेगा। वीडियो में ऑटो कैप्शन का इस्तेमाल एक बार सेलेक्ट होने के बाद दुबारा उसे एडिट नहीं किया जा जा सकता है। कैप्शन बनाते समय एल्गोरिदम द्वारा की गई किसी भी गलती को सुधारने का कोई तरीका नहीं होगा। 

ऐसे काम करेगा ये नया फीचर्स

कैप्शन भी केवल अपलोड किए जा रहे नए वीडियो तक सीमित हैं, इसका मतलब है कि अगर आपने कोई पुरानी वीडियो में खुद से कैप्शन डाला है तो उसे बदला नहीं जा सकता है। कैप्शन में किसी भी गलती की रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है। आपको बता दें की इस साल की शुरुआत में, ट्विटर ने वॉयस ट्वीट्स के लिए रोलिंग कैप्शन की शुरुआत की। फीचर्स ना आने से पहले कंपनी की भारी आलोचना हुई। आलोचना के बाद, पिछले साल के अंत में, ट्विटर ने एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं के लिए टीमों का गठन किया। यह भी सामने आया कि टीम बनने से पहले कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर एक्सेसिबिलिटी फीचर जोड़ने के लिए तैयार थे।

Voice Tweet फीचर्स भी हो चुका है पहले लॉन्च

इस फीचर्स के आने के बाद ट्विटर यूजर्स अपने वॉयस ट्वीट में कैप्शन जोड़ सकेंगे। वॉयस ट्वीट्स पर कैप्शन आने के लिए ट्विटर यूजर्स एक साल से इंतजार कर रहे थे। इस साल जुलाई महीने में ट्विटर सपोर्ट अकाउंट के जरिए घोषणा की कि वॉयस ट्वीट फंक्शन के लिए कैप्शन आखिरकार रोल आउट हो गया है। अब ट्विटर यूजर अपने ऑडियो के लिए ऑटोमैटिक कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल आईओएस ट्विटर एप्लिकेशन के यूजर ही वॉयस ट्वीट बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

अब WhatsApp से मंगवा पाएंगे घर बैठे किराने का सामान , Jio Mart और Jio Recharge फीचर्स जल्द होगा लॉन्च

जल्द आ रहा Oppo का पहला Smart Glass, सिर्फ आपके इशारों पर करेगा काम

Year Ender 2021: ये हैं साल 2021 के 10 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप बजट स्मार्टफोन

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!