Airtel दे रहा सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स पर अनलिमिटेड डेटा, Jio Fiber से है जोरदार मुकाबला

एयरटेल ने अपने सभी ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए डेटा प्लान को रिवाइज किया है। ऐसी खबर है कि एयरटेल अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रह है। ऐसा करके एयरटेल ने जियो फाइबर को मार्केट में कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। 

टेक डेस्क। एयरटेल ने अपने सभी ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए डेटा प्लान को रिवाइज किया है। ऐसी खबर है कि एयरटेल अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है। ऐसा करके एयरटेल ने जियो फाइबर को मार्केट में कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम Airtel Xstream Fiber है। इसके अलावा, एयरटेल ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपए है। इस प्लान में 40 Mbps की स्पीड मिलती है। इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, एयरटेल Xstream 4K TV Box और Xstream 4K TV Box के ओटीटी कंटेंट की पेशकश भी शामिल है।

एयरटेल के हैं 5 ब्राॉडबैंड प्लान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई घोषणा के बाद अब एयरटेल के 5 ब्रॉडब्रैंड प्लान हो चुके हैं। ये  499 रुपए वाला प्लान, बेसिक, एंटरटेनमेंट, प्रीमियम और वीआईपी हैं। पहले केवल वीआईपी प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता था। बेसिक, एंटरटेनमेंट और प्रीमियम प्लान्स में डेटा लिमिटेड था। वीआईपी प्लान को छोड़ कर दूसरे किसी भी एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा लेने के लिए हर महीने 299 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होता था। लेकिन अब सभी एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स पर अनलिमिटेड डेटा दिया रहा है। 

Latest Videos

इन प्लान्स की कीमत में बदलाव नहीं
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का बेसिक प्लान 799 रुपए (100 Mbps स्पीड) में आता है। इसके साथ पहले 150GB डेटा हर महीने मिलता था। वहीं, 999 रुपए का एंटरटेनमेंट प्लान (200 Mbps स्पीड) 300GB डेटा प्रति माह, 1,499 रुपए का प्रीमियम प्लान (300 Mbps स्पीड) 500GB डेटा प्रति माह के साथ आता था। वीआईपी प्लान की स्पीड 1 Gbps है। इन प्लान्स की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।

Jio Fiber के प्लान 399 रुपए से शुरू
एयरटेल ब्रॉडबैंड पर अनलिमिटेड डेटा की पेशकश मौजूदा ग्राहकों के लिए ही होगी। सभी मौजूदा एयरटेल ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कनवर्जन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। हाल ही में Jio Fiber ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हुए 399 रुपए की कीमत से शुरू होने वाले प्लान्स के साथ अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दिया है, लेकिन इसकी कैपिंग 3300GB है।

चुनिंदा सर्किल्स में मिल रहा था अनलिमिटेड डेटा
यह माना जा रहा है कि एयरटेल ने सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर अनलिमिटेड डेटा की पेशकश मौजूदा ग्राहकों को माइग्रेट होने से रोकने के लिए की है। एयरटेल पहले से भारत के चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल्स में ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अनलिमिटेड डेटा दे रही है। जानकारी के मुताबिक, ये सर्किल अहमदाबाद, हैदराबाद, सिकंदराबाद, सूरत, विशाखापट्टनम और गुंटूर हैं। यह अनलिमिटेड डेटा 3300GB की FUP लिमिट के साथ है। इसके खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps रह जाती है। लेकिन अब एयरटेल ब्रॉडबैंड पर पूरे भारत में अनलिमिटेड डेटा मिलने जा रहा है। 

499 रुपए वाला नया प्लान
499 रुपए वाले Airtel Xstream Bundle प्लान के तहत Airtel Xstream 4K TV Box लेने के लिए 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा। यह बंडल प्लान 7 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन